Jammu Kashmir Election 2nd Phase Voting Key Candidates: जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव हो चुका है। आगामी 25 तारीख को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान होने हैं, जिसमें 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सेंट्रल कश्मीर की बडगाम, श्रीनगर और गंदेरबल जैसी हॉट सीटों पर मतदान होंगे। वहीं जम्मू की पुंछ और राजौरी सीट पर भी दूसरे चरण में वोटिंग देखने को मिलेगी। दूसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है। इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बीजेपी नेता रवींद्र रैना का नाम शामिल है।
उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बेलगाम सीट पर कड़ी पकड़ रखने वाले उमर अब्दुल्ला की टक्कर इस बार 7 उम्मीदवारों से है। पीडीपी नेता आगा सईद मुंतजिर मेहदी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आगा सईद अहमद मूसवी बडगाम में उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि आगा सईद मुंतजिर तीन बार 2002, 2008, 2014 विधानसभा चुनाव में बडगाम से जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं गंदेरबल सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ कहा जाता है। पीडीपी नेता बशीर अहमद मीर और नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता अब्दुल राशिद समेत एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी इस सीट पर उमर अब्ल्ला को टक्कर देने उतरे हैं।
Sea of people joined the @JKNC workers convention at Aishmuqam today, presided over by @OmarAbdullah sahab. A strong show of support for alliance candidate from 47 Pahalgam, @altaf_kaloo. The energy and unity were inspiring! pic.twitter.com/2bqSS7d31n
— Umesh Talashi (@UTalashi) September 14, 2024
यह भी पढ़ें- बिहार में फिर गिरा पुल; नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर फिरा पानी! रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
रवींद्र रैना
जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की सीट राजौरी पर भी दूसरे चरण में मतदान होगा। 2014 के विधानसभा चुनाव में रवींद्र रैना ने इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। रवींद्र इस बार राजौरी से किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि उनकी जीत का सफर आसान नहीं होने वाला है। उन्हीं की पार्टी के पूर्व नेता सुरिंदर चौधरी नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर राजौरी से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है।
BJP Rally at #Nowshera
Hon’ble Home Minister Sh. @AmitShah Saheb pic.twitter.com/un92CD552C— Ravinder Raina (@RavinderRaina) September 22, 2024
तारिक हामीद कर्रा
जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामीद कर्रा श्रीनगर की सेंट्रल शालटेंग सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर तारिक हामीद को टक्कर देने के लिए पीडीपी नेता अब्दुल कयूम भट्ट और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता रियाज अहमद मीर और अपनी पार्टी के जफर हबीब डार भी चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि तारिक हामीद महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का हिस्सा थे। मगर पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की मुखालफत करते हुए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए।
सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी
अपनी पार्टी के नेता अल्ताफी बुखारी श्रीनगर की चन्नपोरा सीट से प्रत्याशी बने हैं। अल्ताफ बुखारी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति 165 करोड़ से ज्यादा है। वहीं पीडीपी ने मोहम्मद इकबाल ट्रंबो, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मुश्ताक गुरु और बीजेपी ने हिलाल अहमद वानी को टिकट दिया है।
Public interest is our top priority, which is why the Apni Party fully supports Taj Mohiuddin Sahib’s independent candidacy in the Uri constituency. I am sure he will deliver exceptional service to the residents of Uri. In the broader interest of the people, we will not hesitate… pic.twitter.com/samhCGMmfQ
— Altaf Bukhari (@SMAltafBukhari) September 9, 2024
सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती
कश्मीर के मौलवी सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती जेल में बंद हैं। सरजन बरकती गंदेरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। 2016 में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद शोपियां और कुलगाम में विरोध रैली निकालने वालों में सरजन बरकती एक बड़ा चेहरा थे। उन पर अलगाववादी विचारधारा और भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें- अब इस विख्यात मंदिर में तिरुपति जैसा विवाद! महंत ने सुनाया बड़ा फैसला; आज से नियम लागू
Edited By
Edited By