---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: ‘आप पर कोई नजर डाले, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे’, राजनाथ सिंह ने जवानों का बढ़ाया मनोबल

Jammu-Kashmir : पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की नापाक कोशिश की जा रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे और जवानों से बातचीत की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 27, 2023 15:07
Share :
Defence Minister Rajnath Singh

Jammu-Kashmir : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एक दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी हैं। वे पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे हैं। राजौरी पहुंचे राजनाथ सिंह ने जवानों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आपके ऊपर कोई नजर डाले, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने सेना के लिए सरकार का खजाना भी खोल दिया है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने राजौरी में जमीनी हकीकत का जायजा लिया और जवानों से मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी चल रही है। हमारी सेना का हर एक जवान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir में आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद

सेना के लिए खुला है सरकार का खजाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना का प्रत्येक जवान हमारे परिवार के सदस्य के रूप में है। ऐसे में यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई आपके ऊपर नजर डाले। सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस तरह के हमलों को रोकने में काफी अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही उन्होंने सैनिकों से यह भी कहा कि अगर आपको शासन की तरफ से किसी तरह की मदद चाहिए तो आपके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है।

राजौरी हमले के बाद जम्मू पहुंचे राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को अटैक किया था। इस आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 3 जवान घायल हुए थे। घाटी में आतंकी हमलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार कोई बड़ा प्लान तैयार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय सेना पुंछ-राजौरी सेक्टर में जवानों की तैनाती और संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 27, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें