---विज्ञापन---

देश

अमरनाथ यात्रियों के पास होनी चाहिए ये चीजें, यात्रा के दौरान कैसा रहेगा मौसम, यहां से ले पूरी जानकारी

Amarnath Yatra Weather: जम्मू-कश्मीर में आज से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। देश में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। यात्री भी यात्रा के दौरान वहां के मौसम की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए श्राइन बोर्ड ने एक लिंक जेनरेट किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 3, 2025 09:29
Amarnath Yatra Weather

Amarnath Yatra Weather: अमरनाथ यात्रियों को यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियां समय-समय पर दी जाती रही हैं। इसके लिए श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यात्रा से जुड़ी छोटी से बड़ी हर जानकारी अपलोड की गई है। यात्रा के दौरान जुलाई से अगस्त तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भी साइट से ले सकते हैं। साथ ही यात्रियों को अपने साथ किस तरह के कपड़े और सामान रखने हैं, इसके लिए भी गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी हैं। अगर आपने अभी तक इनको नहीं पढ़ा है, तो यहां पूरी डिटेल देख लें।

अमरनाथ यात्रा के बारे में

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यात्री वहां पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन और हेल्थ चेकअप कराकर सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इस तरह से उनकी यात्रा शुरू हो जाएगी। यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो गई है, जो 9 अगस्त 2025 तक चलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, व्यवस्थाएं देख खिले यात्रियों के चेहरे

यात्रा के दौरान मौसम का अपडेट

देश में जिस तरह से मौसम बदल रहा है, जिससे पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है। लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर गए अमरनाथ यात्रियों को मौसम का खास ख्याल रखना है। मौसम की जानकारी वैसे तो गाइड भी दे देंगे, लेकिन यात्री अपने फोन में भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। श्राइन बोर्ड की वेबसाइट को खोलने पर वेदर चेक करने का ऑप्शन आपको मिल जाएगा।

एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिसमें एक साथ 5 दिन का वेदर अपडेट देख सकते हैं। इसमें रेड, येलो और ग्रीन साइन दिए गए हैं। जब भी अलर्ट जारी किया जाएगा, यहां पर अपडेट कर दिया जाएगा। जो मैप दिखेगा, उसमें तीनों कलर दिखाई देंगे। जिस पर भी क्लिक करेंगे, उससे जुड़ी जानकारी लिखकर आ जाएगी। अभी बांदीपोरा और किश्तवाड़ में आसमानी बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें सिटी के मुताबिक भी अपडेट देख सकते हैं। इसके लिए पेज पर ऊपर ही 5वां ऑप्शन मिल जाएगा।

Amarnath Yatra Weather

यात्रियों के पास क्या सामान होना चाहिए?

यात्रियों के यात्रा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें शामिल हुए लोगों के पास सबसे जरूरी उनका यात्रा परमिट होना चाहिए। मौसम को देखते हुए ऊनी कपड़े पहनें, क्योंकि कभी-कभी तापमान अचानक 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है। इसके अलावा, छाता, विंड चीटर, रेनकोट और वाटरप्रूफ जूते भी अपने साथ रखें।

बारिश के मौसम में अपने खाने-पीने की चीजों को गीले होने से बचाने के लिए उनको वाटरप्रूफ बैग में रखें। इसके अलावा, अपनी जेब में एक नोट भी रखें, जिसमें आपका नाम, मोबाइल और पता लिखा हो। इससे किसी भी इमरजेंसी में मदद की जा सकती है।

Amarnath Yatra Weather

नियमों का करें पालन

अपनी और दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा के नियमों का पालन करें। इसमें बिना आईडी कार्ड वालों को अनुमति नहीं मिलेगी। अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कभी भी रास्ते में हो रही किसी तरह की समस्या को नजरअंदाज न करें। यात्री शराब और धूम्रपान का सेवन नहीं कर सकते हैं। साथ ही, पवित्र गुफा के रास्ते में खड़ी चढ़ाई और ढलान होने के कारण चप्पल न पहनें, बल्कि ट्रेकिंग शूज का इस्तेमाल करें। किसी भी तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और प्रदूषण न हो इसका भी ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

First published on: Jul 03, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें