---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पकड़े गए दो हाइब्रिड आतंकवादी, गोला-बारूद बरामद

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आतंकी को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि इरशाद अहमद भट इस साल मई से सक्रिय था। पकड़े गए आतंकी के पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और 11 कारतूस भी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 31, 2022 11:07
Share :

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आतंकी को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि इरशाद अहमद भट इस साल मई से सक्रिय था। पकड़े गए आतंकी के पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और 11 कारतूस भी बरामद हुई हैं।

रविवार की सुबह, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया “बारामूला एनकाउंटर अपडेट: मारे गए आतंकवादी की पहचान पट्टन, बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो 5/2022 से सक्रिय है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। 01 एके राइफल, 2 मैगजीन और 30 राउंड बरामद। @JmuKmrPolice। ” ऑपरेशन शनिवार शाम को शुरू हुआ था।

---विज्ञापन---

गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादियों की पहचान तारिक अहमद वानी और इशफाक अहमद वानी के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के रंगरेथ के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दहशतगर्दों से पूछताछ की जा रही है। इससे मिली जानकारी के आधार के पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

24 घंटे में उत्तरी जिले से एक अन्य घटना में, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो और आतंकवादी पकड़े गए जब उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, दांगीवाचा में शाम करीब 5.30 बजे सोपोर पुलिस, 32 आरआर और 92 सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा स्थापित संयुक्त नाका को देखकर भागने की कोशिश करने के बाद आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 31, 2022 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें