जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में अचानक बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे आसपास के इलाके में पानी ही पानी हो गया है। बादल फटने के बाद यहां फ्लैश फ्लड आया, जिससे वहां चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। मामले में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के डीसी पंकज शर्मा से फोन पर जानकारी ली है।
मौके पर राहत बचाव अभियान शुरू हो गया है। बाढ़ में एक कार फंसने का वीडियो भी सामने आया है। दूसरी तरफ कश्मीर के राजौरी और मेंढर से भी बाद फटने की जानकारी मिल रही है। बादल फटने की घटना के बाद से इसके डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं। बादल फटने से मचैल माता मार्ग में भी कई यात्रियों के फंसे होने की खबर है।
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही का मंजर, सामने आई डरावनी वीडियो @news24tvchannel #cloudburst #kishtwar pic.twitter.com/5TYSe3g3qh
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) August 14, 2025
प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुटा
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से मैसेज मिलने के बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।
Union MoS Dr Jitendra Singh says, "Just now spoke to DC Kishtwar Pankaj Kumar Sharma after receiving an urgent message from J&K LoP and local MLA Sunil Kumar Sharma. A massive cloud burst in Chositi area, which could result in substantial casualty. Administration has immediately… pic.twitter.com/7pkiPSZCHc
— ANI (@ANI) August 14, 2025
चोसिटी में बादल फटने से जनहानि की आशंका जताई गई है। फिलहाल, प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर जाने के लिए रवाना हो चुका है। लोगों को जरूरी सामान की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
चशोती में भीषण बादल फटा
किश्तवाड़ के चशोती में भीषण बादल फटा है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा कई लोग फंसे हुए हैं। वॉलंटियर्स समेत सभी ABABEEL एक्टिव मोड पर काम कर रही है। लोगों की सहायता के लिए नौ एम्बुलेंस पहुंच रही हैं।
#SOS
— ABABEEL (@ABABEEL02) August 14, 2025
A massive cloudburst has hit Chashoti in Kishtwar, with several casualties feared and many people reportedly trapped! All ABABEEL units, including volunteers have been activated and nine ambulances are on their way to assist in urgent rescue and relief operations! pic.twitter.com/YSwYHIEe5z
Massive cloudburst in Kishtwar Chositi area; heavy casualties feared. Rescue operations are underway.
— Kashmir Weather Watch (@KWeatherWatch) August 14, 2025
Video Credits: Muneeb Nazeer pic.twitter.com/cNsqVG8iNk
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फटा बादल, भारी तबाही की आशंका