Jagdeep Dhankhar Mimicry Row Latest Update: देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर उठा विवाद गहराता जा रहा है। संसद से निलंबन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की, जिस पर भाजपा ने विरोध जताया। इसके बाद जो विवाद छिड़ा, हर किसी ने अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। कांग्रेस ने कल्याण बनर्जी का समर्थन किया। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मिमिक्री करके मजाक उड़ाते रहे हैं। इन बयानबाजियों के बीच कांग्रेस ने अब भाजपा पर काउंटर किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी का वह वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह साल 2017 में पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं।
It was August 10, 2017 during the farewell to Shri. Hamid Ansari, who was retiring as Vice President and Chairman of the Rajya Sabha after a long ten year tenure. It was then most shockingly that the Prime Minister mocked Mr. Ansari, one of India’s most distinguished diplomats,… pic.twitter.com/sNRCtauWEq
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 20, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो शेयर करके जयराम रमेश ने लगाए आरोप
प्रधानमंत्री मोदी का मिमिक्री वाला वीडियो शेयर करके जयराम रमेश ने कैप्शन में लिखा कि 10 अगस्त 2017 को पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का आखिरी दिन था। 10 साल लंबे कार्यकाल के बाद उप-राष्ट्रपति और राज्य सभापति रिटायर हो रहे थे। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हामिद अंसारी का मजाक उड़ाया था। उनकी पहचान को उनके धर्म से जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि हामिद अंसारी का कार्यकाल और उनकी उपलब्धियां उनकी धार्मिक पहचान के कारण थीं। अब जिस तरह से भाजपा द्वारा विवाद को तूल दिया जा रहा है। बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, वह सब कुछ संसद से 140 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के मुद्दे से विपक्ष को भटकाने की कोशिश है। 13 दिसंबर को संसद पर हुए हमले और सुरक्षा में चूक मामले को भी रफा दफा करने की कोशिश है, लेकिन विपक्ष चुप नहीं बैठैगा।
यह भी पढ़ें: 60 हजार से एक लाख तक…सांसदों को निलंबन से कितना नुकसान, वेतन और भत्तों के नाम पर क्या मिलेगा?
#WATCH | Mimicry row | Congress MP Rahul Gandhi says, “…MPs were sitting there, I shot their video. My video is on my phone. Media is showing it…Nobody has said anything…150 of our MPs have been thrown out (of the House) but there is no discussion on that in the media.… pic.twitter.com/JivmXmWrcc
— ANI (@ANI) December 20, 2023
राहुल गांधी ने भी मामले में पेश की अपनी सफाई
दरअसल, कल्याण बनर्जी जब जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। राहुल ने ही मिमिक्री को अपने मोबाइल में कैद किया। राहुल की इस हरकत पर भी सवाल उठे तो उन्होंने जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हां मैंने वीडियो बनाया, लेकिन सभी उस वीडियो पर केंद्रित हैं। सांसदों के निलंबन से किसी का कोई लेना-देना नहीं। उनका दर्द कोई नहीं समझता। सांसद निराश हैं। उनका मनोबल टूटा है, लेकिन उनका पक्ष सुना तक नहीं गया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि मेरे खिलाफ दिल्ली में एक थाने में FIR दर्ज कराई गई है, लेकिन मेरा इरादा उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की गरिमा को ठेस पहुंचाने का नहीं था। संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्यों के प्रति मेरे दिल में सम्मान है। वीडियो को गलत समझा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: निलंबित सांसदों के पास अब आगे क्या विकल्प? Parliament Session में सस्पेंड हो चुके हैं 141 मेंबर्स