लखनऊः 15 अगस्त को देश में बड़ी आतंकी घटना को नाकाम किया गया है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (यूपी-एटीएस) ने मंगलवार शाम आजमगढ़ (Azamgarh) से सुबाउद्दीन आजमी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि यह खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का सक्रिय सदस्य है। साथ ही लोगों को इस आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए लालच देता था। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था। प्रदेश और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां उसके घर और अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है। वहीं सुबाउद्दीन के परिवार वालों ने किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
Uttar Pradesh | Subauddin Azmi, a member of ISIS was arrested by UP ATS from Azamgarh. He also propagated about ISIS on social media platforms. https://t.co/YKfiNuj9W0 pic.twitter.com/JmCnUnQfVJ
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2022
कब्जे में लिए मोबाइल के डाटा से उड़े होश
जानकारी के मुताबिक यूपी-एटीएस की टीम ने मंगलवार शाम को आतंकी संगठन आईएसआईएस से सीधे तौर पर जुड़े आजमगढ़ जिले के मेहमूदपुरा निवासी सुबाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों ने जब कब्जे में लिए उसके मोबाइल का डाटा खंगाला तो उनके होश उड़ गए। सामने आया है कि सुबाउद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा था। साथ ही लोगों को इस संगठन में शामिल होने के लिए लालच देता था। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करता था। सुबाउद्दीन लोगों को दिखाने के लिए बुनकरी का काम करता है। संगठन का बाकी लोगों से बात करने के लिए खास तरह के एप का इस्तेमाल करता था।
भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामान बरामद
यूपी एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि सुबाउद्दीन आईएसआईएस के लिए लोगों की भर्ती कराने का काम करता था। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर कट्टरवादी विचारधारा को फैला रहा था। इसी के जरिए लोगों को आतंकी संगठनों से जोड़ने के लिए लालच देता था। इसके लिए उसने सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल बना रखे थे। जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस ने सुबाउद्दीन के पास से भारी मात्रा कारतूस और संदिग्ध सामग्री बरामद की है। जिनके वह कथित तौर पर बम बनाने में इस्तेमाल कर ने वाला था।