International Yoga Day 2025: योग भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा है। यह पूरी दुनिया में लोगों को शरीर, मन और आत्मा को बेहतर महसूस कराने के लिए किया जाता है। योग नेचुरल तरीके से पूरे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अनेक लाभों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई। यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए भारत में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। योग दिवस इसलिए मनाया जाता है, ताकि लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए।
योग दिवस को लेकर राजस्थान के जयपुर में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का उत्सव नहीं होगा, बल्कि राज्य सरकार इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के नए मौके के रूप में भी पेश कर रही है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर होने जा रहे इस 11वें योग दिवस पर पहली बार राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार का मकसद है कि जो लोग स्टेडियम और पार्कों में योग करने आते हैं, उनके साथ-साथ उन पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों को भी योग के प्रति जागरूक किया जाए। आज देश में योग के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए न्यूज-24 के साथ जुड़े रहिए…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---