---विज्ञापन---

देश
live

IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा इंडिगो का संकट, मामले में दखल देने की मांग, उड़ान रद्द होने से विदेशी भिक्षु परेशान

IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन में उड़ानें रद्द होने का संकट गहरा गया है और 5वें दिन भी लोगों को हाहाकार मचा हुआ है. मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय का बयान भी सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने समस्या का जल्द समाधान करने और यात्रियों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 6, 2025 10:24
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से संकट गहरा गया है. लगातार 5वें दिन उड़ानें रद्द हुई हैं, जिसके चलते देशभर में एयरपोर्ट पर हाहाकार मचा हुआ है. लोगों निराश हैं और गुस्से में भी हैं. एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट की जानकारी लेते समय उनमें आक्रोश साफ देखा जा सकता है. वहीं एक एयरलाइन मुसीबत में फंसी तो दूसरी एयरलाइंस इसका फायदा उठाती भी नजर आ रही हैं.

दूसरी एयरलाइंस का किराया हुआ दोगुना

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने अपनी टिकटों के दाम दोगुने कर दिए हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकटों के दाम ही आसमान छू रहे हैं, जैसे पटना से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 40 हजार, पटना से मुंबई का 90 हजार, पटना से बेंगलुरु का 70 हजार, दरभंगा से दिल्ली का 61 हजार, दरभंगा से मुंबई का 66 हजार है. इसके चलते लोगों को दोनों तरफ से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री का बयान भी आया सामने

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन में संकट गहराने के 5वें दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मामले में हस्तक्षेप करेंगे और हालातों पर पूरी नजर है. सामान्य स्थिति बहाल करने और यात्रियों को हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे. FDTL के मानदंडों और शेड्यूलिंग नेटवर्क का पालन कर रहे हैं. सुनिश्चित करेंगे कि सभी एयरलाइंस भी इनका पालन करते हुए सावधानी बरतें.

इंडिगो की फ्लाइट्स को लेकर गहराए संकट से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---

11:06 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: तीन एयरपोर्ट से कैंसिल हुई फ्लाइट्स

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि चिंता का विषय है. हजारों-लाखों लोग हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं. उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. इसलिए हम तत्काल राहत के लिए दबाव बना रहे हैं.

फिर भी इंडिगो का कहना है कि उड़ानों को नॉर्मल होने में 10 दिन और लगेंगे. इन 10 दिन में लोग प्रभावित होंगे, उन्हें नुकसान होगा. इसलिए एक ही उपाय है कि एअर इंडिया की उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाए.

स्पाइसजेट-अकासा समेत सभी एयरलाइंस से बात की जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके. एयरलाइंस को हवाई किराए पर भी नियंत्रण रखना चाहिए, लूट चल रही है और इसे रोका जाना चाहिए.

10:42 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: इन एयरपोर्ट से आज कैंसिल हो चुकीं फ्लाइट्स

मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक इंडिगो की 109 फ्लाइट कैंसिल हुईं. लखनऊ में इंडिगो की 7 फ्लाइट समेत 8 उड़ानें रद्द हुईं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 7 अराइवल और 12 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुईं. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 3 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं हैं. पटना एयरपोर्ट से करीब 30 उड़ानें कैंसिल हुई हैं. हैदराबाद हवाई अड्डे से 69, दिल्ली एयरपोर्ट से 106 और पुणे एयरपोर्ट से इंडिगो की 42 फ्लाइट कैंसिल हुई है.

10:17 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इंडिगो में गहराया संकट

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करके बेंच से मामले में स्वत: संज्ञान लेकर दखल देने की मांग की है.

10:00 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: फ्लाइट कैंसिल होने से बौद्ध भिक्षु हुए परेशान

इंडिगो में गहराए संकट से बोधगया में त्रिपिटक पूजा के लिए आए विदेशी भिक्षु परेशान हो गए हैं. दिसंबर के महीने में बोधगया में त्रिपिटक पूजा और कालचक्र पूजा को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी पहुंच रहे हैं. वर्तमान में बोधगया में त्रिपिटक पूजा चल रही है, जिसमें हजारों की संख्या में भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.

इसी बीच इंडिगो फ्लाइट संकट से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. गया एयरपोर्ट से इंडिगो की 3 उड़ानें रद्द होने के कारण कई श्रद्धालु फंस गए हैं. त्रिपुरा से आए एक बौद्ध भिक्षु समूह ने बताया कि उनका गया से राजगीर और वहां से कोलकाता जाने का टिकट था. आगे उन्हें कोलकाता होते हुए अगरतला लौटना था, लेकिन पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट रद्द कर दी गई है.

भिक्षुओं का कहना है कि पूजा के बाद उनकी वापसी की पूरी योजना इसी यात्रा पर निर्भर थी, लेकिन अब उन्हें न सिर्फ रुकना पड़ रहा है, बल्कि नई व्यवस्था करने में अतिरिक्त खर्च और समय भी लग रहा है. इंडिगो संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हो रही परेशानी से पर्यटन सीजन के इस महत्वपूर्ण समय पर सरकार और एयरलाइंस की समन्वय व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

09:39 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: फ्लाइट संकट को मद्देनजर रेलवे का बड़ा ऐलान

इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट रद्द होने के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए बड़ा ऐलान किया है. उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया गया है. यह 37 ट्रेनें देशभर में 114 से ज्यादा अतिरिक्त फेरे लगा रही हैं.

09:20 (IST) 6 Dec 2025
IndiGo Flights Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन के संकट पर केंद्रीय मंत्रालय का बयान

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा है कि एक जांच समिति बनाई है, जो मामले की जांच करेगी, ताकि यह पता लगे कि कहां गलती हुई और किसने गलती की? हम आवश्यक कार्रवाई करने जा रहे हैं.

First published on: Dec 06, 2025 09:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.