इंडिगो एयरलाइन के खिलाफ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. विंटर सेशन के लिए एयरलाइन के फ्लाइट शेड्यूल में 5 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. इंडिगो वर्तमान में 2200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन कर रही है, लेकिन मंत्रालय ने अब एयरलाइन के स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को देने का फैसला किया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस के साथ रिव्यू मीटिंग करके यह फैसला किया है, ताकि भविष्य में ऐसा संकट किसी और एयरलाइन के सामने खड़ा न हो.
DGCA ने रिव्यू मीटिंग के बाद लिया फैसला
बता दें कि बीती शाम नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने DGCA के साथ बैठक की थी, जिसमें इंडिगो एयरलाइन की तरफ से दिए गए जवाब की समीक्षा की गई थी. साथ ही एयरलाइन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, इस पर भी चर्चा की गई थी. वहीं आज दूसरी एयरलाइंस के साथ रिव्यू मीटिंग करके DGCA एयरलाइन के रूटों में कटौती कर दी. अब एयरलाइन के जो स्लॉट काटे जाएंगे, वे दूसरी एयरलाइंस को बांटे जाएंगे. DGCA ने स्लॉट में कटौती का नोटिफिकेशन भेज दिया है.










