---विज्ञापन---

देश

IndiGo के खिलाफ बड़ा एक्शन, उड़ानों में 5% की कटौती, 8 दिन में कैंसिल हो चुकीं 5000 से ज्यादा फ्लाइट

IndiGo Flights Cancellation Crisis: इंडिगो एयरलाइन पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है और उड़ानें रद्द होने के कारणों की जांच करने के लिए टीम गठित करके एयरपोर्ट पर भेज दी है. एयरलाइन ने भी अपना जवाब मंत्रालय को भेज दिया है. एयरलाइन के खिलाफ सरकार सख्ती बरती इसलिए बरत रही है, क्योंकि पिछले एक हफ्ते से एयरलाइन की उड़ानें कैंसिल होने से देशभर के लोग परेशान हैं.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 9, 2025 12:10
indigo airline | civil aviation ministry | dgca
इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों का संकट पिछले 7 दिन से गहराया हुआ है.

इंडिगो एयरलाइन के खिलाफ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. विंटर सेशन के लिए एयरलाइन के फ्लाइट शेड्यूल में 5 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. इंडिगो वर्तमान में 2200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन कर रही है, लेकिन मंत्रालय ने अब एयरलाइन के स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को देने का फैसला किया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस के साथ रिव्यू मीटिंग करके यह फैसला किया है, ताकि भविष्य में ऐसा संकट किसी और एयरलाइन के सामने खड़ा न हो.

DGCA ने रिव्यू मीटिंग के बाद लिया फैसला

बता दें कि बीती शाम नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने DGCA के साथ बैठक की थी, जिसमें इंडिगो एयरलाइन की तरफ से दिए गए जवाब की समीक्षा की गई थी. साथ ही एयरलाइन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, इस पर भी चर्चा की गई थी. वहीं आज दूसरी एयरलाइंस के साथ रिव्यू मीटिंग करके DGCA एयरलाइन के रूटों में कटौती कर दी. अब एयरलाइन के जो स्लॉट काटे जाएंगे, वे दूसरी एयरलाइंस को बांटे जाएंगे. DGCA ने स्लॉट में कटौती का नोटिफिकेशन भेज दिया है.

---विज्ञापन---

First published on: Dec 09, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.