Wrestling Federation of India: भारतीय कुश्ती महासंघ के अघ्यक्ष बृजभूषण शरण ने विवादों के बीच रविवार को दो ट्वीट कर अपने समर्थकों को यह नसीहत दी है। बृजभूषण ने अलग-अलग दो ट्वीट कर कहा, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है। ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे उसके प्रति मेरी असहमति है।
और मै ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूँ
मै दल से बड़ा नहीं हूँ, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है
मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें@amitmalviya @RadhamohanBJP---विज्ञापन---— BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) January 22, 2023
आगे अध्यक्ष ने कहा, मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं। मैं दल से बड़ा नहीं हूं। मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है। मेरे शुभचिंतक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी ना करें। बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ 18 जनवरी से लगातार तीन दिन दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने प्रदर्शन किया था। महिला पहलवानों ने संध के पदाधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।