RailOne App: इंडियन रेलवे ने पिछले कुछ समय में काफी बदलाव किए हैं। यह बदलाव यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। रेलवे ने RailOne नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। रेलवे ने इस ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बताया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह ऐप आपके फोन में होना चाहिए।
क्या है RailOne APP?
भारतीय रेलवे के कई ऐप इस दौरान सेवा में हैं। UTS, Railmadad और IRCTC जैसे ऐप्स का इस्तेमाल यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं। जिनको अनरिजर्व्ड टिकट चाहिए, वो UTS ऐप पर जाते हैं। इसके अलावा, अभी तक रेलवे के IRCTC ऐप में एक जगह पर काफी सारी सेवाएं ली जा सकती थीं, लेकिन अभी नया RailOne ऐप आ गया है, जिसको वन-स्टॉप के तौर पर लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: राफेल की इमेज खराब करने के लिए चीन का झूठा प्रोपेगैंडा, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Download the #RailOne App — Your One-Stop Solution for All Railway Services.
---विज्ञापन---From ticket bookings to real-time information, everything is just a tap away.
iOS: https://t.co/64wCgyJg8i
Android: https://t.co/ZuoMTNZHiM pic.twitter.com/GY9ZWJXVIG— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 7, 2025
कैसे डाउनलोड करें ऐप?
RailOne ऐप को दो प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स इसे प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड वाले प्ले स्टोर पर जाएं, वहां पर RailOne ऐप सर्च करें और इंस्टॉल पर क्लिक कर लें। डाउनलोड प्रोसेस पूरा होने के बाद इसमें लॉगिन करने का ऑप्शन दिखेगा।
इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें पासवर्ड सेट करके ऐप को खोल सकते हैं। लॉगिन होते ही जर्नी प्लानर खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें सबसे पहला ऑप्शन रिजर्व, अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट का ऑप्शन देख सकते हैं।
पहले ही पेज पर ट्रेनों से जुड़ी जानकारी, PNR स्टेटस, कोच पॉजिशन, ट्रैक योर ट्रेन, ऑर्डर फूड, फाइल रिफंड, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक जैसी सर्विस मिल जाएंगी। इनमें से जिस सर्विस के बारे में जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गोल्डन वीजा के लिए नया नियम, इस मुस्लिम देश ने दी भारतीयों को गुड न्यूज, अब इस तरह मिलेगा