भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर जारी है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिनों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर किया है। ये सभी वे आतंकी है जिसकी लिस्ट सेना ने पहलगाम हमले के बाद जारी की थी। इस लिस्ट में 14 आतंकी थे, जिसमें से 6 का खात्मा हो चुका है। इस बीच आज श्रीनगर में सेना और पुलिस ने जॉइंट प्रेस वार्ता की। इस दौरान कश्मीर के आईजीपी वीके भिर्डी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुई घटना के बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है।
सुरक्षाबलों की सजगता का ही परिणाम था कि हमने बिना किसी नुकसान के अब तक 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंक के खिलाफ सभी सुरक्षा इकाईयां एकजुट होकर तालमेल के साथ काम कर रही है। वहीं सेना की ओर से प्रेस वार्ता में शामिल विक्टर फोर्स के जीओसी धनंजय जोशी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के साथ ही आतंकियों ने जंगल में छिपने के लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः ‘क्या 100 आतंकी मारे गए…’, कांग्रेस विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से मांगा सबूत
केलार-त्राल में ऐसे चलाया ऑपरेशन
केलार और त्राल में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन पर जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि 12 मई कोए हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली। 13 मई की सुबह, कुछ हलचल का पता चलने पर, हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी। जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया।
त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया। जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की। इस समय, हमारे सामने चुनौती ग्रामीणों को बचाने की थी। इसके बाद, तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हुआ हमला भी था। इसके साथ ही वह टेरर फंडिंग में भी शामिल था।
ये भी पढ़ेंः भारत से बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान, इशाक डार ने की ये अपील
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सीआरपीएफ के आईजीपी ने कहा कि मैं ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं और बेहतर समन्वय के लिए सफल ऑपरेशन में मदद की है क्योंकि भविष्य में मैं आपको आश्वासनदेता हूं कि बेहतर समन्वय होगा और जम्मू-कश्मीर को आतंक से मुक्त बनाएंगे। इसके साथ ही मैं कश्मीर के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं जो अब आतंक से मुक्त कश्मीर चाहते हैं।