जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। कुपवाड़ा में सेना ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। चिनार कोर ने बताया कि इलाके की तलाशी अभी भी जारी है। सेना ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिला था कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है। इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। तुरंत ही सेना ने आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया। आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की।
खबर अपडेट की जा रही है…










