---विज्ञापन---

देश

जम्मू-कश्मीर में सेना ने चलाया ‘Operation Pimple’, कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को किया ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। कुपवाड़ा इलाके में सेना ने आतंकियों की घेराबंदी करके 2 आतंकवादियों को मार गिराया। इसके बाद पुलिस और सेना ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 14:49
कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। कुपवाड़ा में सेना ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। चिनार कोर ने बताया कि इलाके की तलाशी अभी भी जारी है। सेना ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिला था कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है। इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। तुरंत ही सेना ने आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया। आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की।

आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ ही जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंदियों की जांच शुरू हो गई है। काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने कम्युनिकेशन डिवाइस की जांच के लिए अभियान चला रही है। इसके अलावा जम्मू जिले में पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

---विज्ञापन---

आतंकियोंं को ढ़ेर करने के बाद पुलिस फुल एक्शन मूड में आ गई है। डोडा पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के आवासों और मुठभेड़ स्थलों पर एक साथ तलाशी ली है।

---विज्ञापन---

श्रीनगर में पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास हथियार और गोला-बारूद मिला है। सेना ने सामग्री जब्त कर आतंकी साजिश नाकाम कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ममता चौक, कोनाखान डलगेट में वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल को रोका। इससे दो लोगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

First published on: Nov 08, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.