INDIA VS BHARAT Controversy Shashi Tharoor Suggest New Name: देश में जी-20 की तैयारियों को लेकर सज-धज रही राजधानी नई दिल्ली की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच 9 सितंबर को प्रेसिडेंट की ओर से दिए जाने वाले स्टेट डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत कहकर संबोधित किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी की आसियान यात्रा से पहले भी सामने आये एक पत्र पर प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा है। इसके बाद देश में भारत और इंडिया नाम पर बहस शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन को नए नाम का सुझाव दिया है।
थरूर ने बताई BHARAT की फुल फाॅर्म
सांसद शशि थरूर ने भारत का फुलफाॅर्म पेश किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस कदम के बाद शायद भाजपा नाम बदलने का यह खेल बंद कर दे। बताया जा रहा है कि सरकार 18 सितंबर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में संविधान संशोधन का बिल पेश कर सकती है। हालांकि आज केबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं ला रही है।
We could of course call ourselves the Alliance for Betterment, Harmony And Responsible Advancement for Tomorrow (BHARAT).
Then perhaps the ruling party might stop this fatuous game of changing names.
---विज्ञापन---— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 6, 2023
सोशल मीडिया पर थरूर ने लिखा कि हम स्वयं को अलायंस फाॅर Betterment, Harmony And Responsible Advancement for Tomorrow (BHARAT) कह सकते हैं। बता दें कि नए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलासंय यानी इंडिया रखा है।
जयराम बोले- संघ पर हमला किया जा रहा है
वहीं देश का नाम बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि तो खबर सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ नाम से न्योता भेजा है। अब संविधान का अनुच्छेद पढ़ा जाएगा भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का संघ होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला किया जा रहा है।’
भाजपा का बोरिया बिस्टर समेटना शुरू- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया शब्द से यह सहम गए हैं। अब वे इस हद तक बदल जाएंगे कि वे संविधान बदल देंगे? संविधान में लिखा है, इंडिया दैट इज भारत…। इधर इंडिया गठबंधन बना और उधर भाजपा का बोरिया बिस्टर समेटना शुरू हुआ। हमें भारत और इंडिया पर गर्व है।