Tahawwur Rana Extradition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने जाॅइंट प्रेस वार्ता की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध मजबूत हैं। उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया। पीएम मोदी ने ट्रंप को दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का निर्णय लिया है। उसे न्याय का सामना करने के लिए वापस भारत भेजा जाएगा। पीएम मोदी ने हाल ही में भारत में अनुचित टैरिफ में कटौती की घोषणा की है।
US President Donald Trump says the first three weeks of his presidency have been among the best ever. He states that Prime Minister Narendra Modi acknowledged the progress and calling PM Modi a terrific man, Trump announced to make some wonderful trade deals for India and for the… pic.twitter.com/xXgKkHeZZX
— DD News (@DDNewslive) February 14, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः PM Modi a Terrific Man…पीएम मोदी से मिलते ही और क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प?
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और जीवंत बनाया है। आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। 26/11 के आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का निर्णय लेने पर राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं। मेरी कोर्ट उसे न्याय के कटघरे लाएंगी। पीएम ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका का साथ विश्व को बेहतर शेप दे सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग आज भी आपकी 2020 की यात्रा को याद करते हैं, वे उम्मीद करते हैं कि आप उनसे फिर मिलेंगे। भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं।
ये भी पढ़ेंः Modi-Trump मीटिंग में हुए 10 बड़े ऐलान…टैरिफ, अवैध अप्रवासी से लेकर बिजनेस डील तक सबकुछ