भारत के ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद पड़ोसी देश चीन ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी। चीन ने भारत की कार्रवाई के बाद कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। इसके बाद चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत की कार्रवाई पर झूठी और नकरात्मक खबरें फैलाई। अब इस पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत ने कहा कि ग्लोबल टाइम्स को तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए और सूचना देने से पहले सोर्स की जांच करनी चाहिए।
भारत की खरी-खरी
ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने रातभर किए हवाई हमलों के जवाब में एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि यह तीसरा लड़ाकू विमान है जिसे रात भर के हमलों के जवाब में मार गिराया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने आधिकारिक हैंडल एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रिय ग्लोबल टाइम्स हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले आप अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और सोर्सेज की जांच कर लें।
(1/n) Dear @globaltimesnews , we would recommend you verify your facts and cross-examine your sources before pushing out this kind of dis-information. https://t.co/xMvN6hmrhe
---विज्ञापन---— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025
चीन ने फैलाया ये झूठ
बता दें कि ग्लोबल टाइम्स चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी का मुखपत्र है। भारत की एयरस्ट्राइक को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से लिखा कि इस ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स के तीन फाइटर जेट ढेर कर दिए गए हैं। इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने कहा कि जब मीडिया संस्थान ऐसी जानकारी बिना सही जानकारी के शेयर करते हैं तो यह पत्रकारिता और नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।
दूतावास ने पहलगाम हमले का किया जिक्र
भारतीय दूतावास ने एक और पोस्ट में लिखा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों ने भारत में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। इसमें 26 यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने लोगों से उनके धर्म के आधार पर अपनी पहचान बताने को कहा और उसके बाद गोलीबारी कर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ेंः ‘अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया…’, Operation Sindoor के बाद NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा संकेत
भारत ने मंगलवार देर रात को पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार भी मारे गए। हमले के बाद पाकिस्तान में पूरे दिन अलर्ट रहा।
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: भारत ने UNSC समेत कई देशों के राजनयिकों को दी जानकारी, क्या मिली प्रतिक्रिया?