पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता रहा है। भारत और पाकिस्तान की तीनों सीमाओं पर तनाव का माहौल बना हुआ है। जमीन, आसमान और पानी के अंदर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने होने को आतुर हैं। भारत पहलगाम का बदला पाकिस्तान से लेना चाहता है, वहीं पाकिस्तान भी भारत को हमले का जवाब देने की तैयारी में जुटा है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत आए दिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़े फैसले ले रहा है। आए दिन प्रधानमंत्री मोदी बैठकें ले रहे हैं और सेना के तीनों अंगों को आतंकवाद को कुचलने के लिए फ्री हैंड दे चुके हैं। आइए जानते हैं कि बीते दिन 30 अप्रैल 2025 को भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच क्या फैसले लिए गए? क्या ऐलान और गतिविधियां की गईं? आइए जानते हैं कि कल के 7 बड़े अपडेट…
1. पाक रेंजर्स ने बीते दिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले में बनी पाकिस्तानी चौकियों को खाली कर दिया था और उन पर लगे झंडे भी हटा दिए थे, लेकिन आज सुबह फिर से चौकियों पर नए झंडे लगा दिए गए।
2. पहलगाम हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से बातचीत की। जयशंकर ने उन्हें कहा कि दोषियों और आतंकी साजिश रचने वालों को सजा दी जाएगी। जयशंकर से बातचीत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने बयान दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूर्ण सहयोग की पुष्टि करते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अमेरिका के विदेश मंत्री ने घटना हमले की जांच में सहयोग करने को कहा।
3. ड्रिल के बहाने अरब सागर में भारत और पाकिस्तान की नौसेना आमने-सामने हैं। बीते दिन पाकिस्तान की नौसेना ने कराची में अपने समुद्री एरिया में नेवल ड्रिल फायरिंग शुरू की, जो 2 मई तक चलेगी। भारत ने भी अरब सागर में गुजरात में अपने समुद्री एरिया ने नेवल ड्रिल फायरिंग शुरू की है, जो 3 मई तक चलेगी।
4. पाकिस्तान ने बीते दिन घोषणा की कि ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) होंगे। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
5. बीते दिन भारत ने नोटम (NOTAM) जारी करके पाकिस्तान के लिए अपना एयर स्पेस 23 मई तक के लिए बंद कर दिया। वहीं पाकिस्तानी आर्मी के ISPR के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
6. अफगानिस्तान से भारत और पाकिस्तान के बीच बने अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते निकलने वाले 150 ट्रक फंस गए थे। वे 25 अप्रैल से पहले पाकिस्तान में घुस चुके थे, जिनको पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बड़ी राहत दी और उन्हें भारत को क्रॉस करने की परमिशन दी। भारत भी इस मामले में सहयोग कर सकता है।
7. बीते दिन भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनमें एक्ट्रेस माहिरा खान और हानिया आमिर शामिल हैं। अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयजा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के अकाउंट भी बैन किए गए हैं। पाकिस्तान के प्रमुख चैनल जैसे हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और जिओ टीवी के इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
8. आतंकवाद निरोध पर भारत-मिस्र की चौथी बैठक हुई, जिसमें आतंकवाद की लड़ाई में मिस्त्र ने भारत को समर्थन दिया। मिस्र ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। मिस्र ने देश की सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों का सामना करने में भारत के लिए अपने पूर्ण समर्थन की पुष्टि की है।
9. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने फिर कहा कि पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा, लेकिन अगर भारत ने हमला किया तो दोगुनी ताकत से जवाब देंगे। पाकिस्तान की सेना अलर्ट है। सिंधु नदी के पानी को रोकने के फैसले को पाकिस्तान एक्ट ऑफ वॉर मानता है। यह पाकिस्तान के आम लोगों और उसकी अर्थव्यस्था पर हमले की तरह है।