भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेल विभाग भी अलर्ट हो गया है। रेलवे ने गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने मीडिया को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद डिवीजन की 5 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
पैसेंजर्स यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स जरूर चेक करें। सफर करने का विकल्प भी तैयार रखें। असुविधा के लिए खेद है, लेकिन यात्रियों से सहयोग की उम्मीद है। रेलवे विभाग के कर्मचारियों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो तुरंत RPF के जानकारी दें। ट्रेनों से जुड़ी कोई जानकारी किसी से भी शेयर न करें। रेलवे की ओर से तय प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। कोताही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor में ढेर हुए थे पाकिस्तान के ये 5 बड़े आतंकी, कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड भी शामिल
यह ट्रेनें रद्द की गईं
- ट्रेन नंबर 12468 (जयपुर-जैसलमेर) अब सिर्फ बीकानेर तक चलेगी। बीकानेर और जैसलमेर के बीच ट्रेन सेवा आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12467 (जैसलमेर-जयपुर) अब बीकानेर से वापस आएगी। जैसलमेर और बीकानेर के बीच वापसी की ट्रेन सेवा आंशिक रूप से बंद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14887 (ऋषिकेश-बाड़मेर) ट्रेन ऋषिकेश से चलकर जोधपुर तक ही जाएगी। जोधपुर-बाड़मेर के ट्रेन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09446/09445 भुज-राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें:‘आतंकियों की बची-खुची जमीन मिट्टी में मिलाने का समय आया’, BJP ने जारी किया वीडियो
इन ट्रेनों का टाइम बदला
- ट्रेन नंबर 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी) अब रात को 12:20 बजे नहीं, बल्कि सुबह 6 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी) अब अलसुबह 3:30 बजे रवाना नहीं होगी, लेकिन सुबह 6:30 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म) अब अलसुबह 2:40 बजे नहीं जाएगी, बल्कि सुबह 7:30 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 14807 (जोधपुर से दादर एक्सप्रेस) जोधपुर से सुबह 5:10 बजे चलने की बजाय 3 घंटे बद 8:10 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन नंबर 14864 (जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस) जोधपुर से सुबह 8:25 बजे चलने की बजाय 11:25 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर) ट्रेन को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा। अब इसके बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 7:30 बजे होगा।
- ट्रेन नंबर 14087 (दिल्ली-जैसलमेर) ट्रेन का जैसलमेर पहुंचने का समय अब कुछ दिन सुबह 7 बजे का रहेगा।
- ट्रेन नंबर 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर) ट्रेन के जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय अब सुबह 6:30 बजे का होगा।
यह भी पढ़ें:‘क्या Finish करोगे? लिखना तो सीख लो’, असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर BJP मंत्री का करारा जवाब