भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय नेवी को बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय नौसेना ने समुद्र में अपनी ताकत दिखाई और MIGM स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल भारतीय नौसेना की समुद्री युद्ध क्षमताओं को और बढ़ाएगी। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
पाकिस्तान से टेंशन के बीच भारतीय नेवी की ताकत और बढ़ गई। डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) और भारतीय नौसेना ने मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफलतापूर्वक टेस्ट किया, जो यह स्वदेशी मिसाइल है। MIGM स्वदेशी मिसाइल समुद्र में आसानी से अपने टारगेट को भेद देगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में समुद्र में MIGM स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण होते दिखाई दे रहा है।
#WATCH | DRDO (Defence Research and Development Organisation) and Indian Navy successfully conducted validation trial of Multi-Influence Ground Mine. This system will further enhance undersea warfare capabilities of Indian Navy.
(Video Source: DRDO) pic.twitter.com/tnaASlhpvt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 5, 2025
DRDO और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफलतापूर्वक फायरिंग की। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीय मारे गए थे। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमेटिक कार्रवाई की।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। भारत की वाटर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। भारत अब आईएमएफ से पाकिस्तान से मिलने वाले फंड को रोकने की कोशिश कर रहा है।