INDIA Opposition Alliance First Rally To held in Bhopal: 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ बनाए गए विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की चौथी बैठक मध्य प्रदेश में हो सकती है। इस दौरान गठबंधन अपनी पहली रैली भी करेगा। समय और जगह को लेकर जल्द फैसला हो सकता है। रैली से पहले बैठक होगी, जिसमें शीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा संभव है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं।
28 विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार बैठक के दौरान भोपाल में अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर विचार-विमर्श किया गया और प्रस्ताव के संबंध में उपस्थित नेताओं के बीच व्यापक सहमति थी। हालांकि कथित तौर पर सभा की कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अगले महीने होने की संभावना है।
भोपाल में हो सकती है इंडिया गठबंधन की पहली रैली: सूत्र
◆ स्थान और समय को लेकर जल्द होगा फैसला
---विज्ञापन---◆ रैली से पहले इंडिया गठबंधन करेंगे बैठक
◆ बैठक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा संभव #BigBreaking #INDIAAlliance | #INDIAAllianceMeeting INDIA Alliance Rally in Bhopal pic.twitter.com/mKbIuzKOGz
— News24 (@news24tvchannel) September 4, 2023
सुप्रिया सुले ने दिया था ये संकेत
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक अन्य शहर जिसे उक्त बैठक के लिए स्थल माना गया वह दिल्ली है। एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत दिया था कि INDIA की अगली महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय राजधानी में होगी।
तीसरी बैठक में क्या-क्या हुआ?
मुंबई की बैठक में दो अहम फैसले हुए थे। शीट शेयरिंग के मुद्दे को जल्द हल करने पर मंथन हुआ, साथ ही चार प्रमुख समितियों का गठन किया गया। जिसमें एक 14 सदस्यीय समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति है। जिसमें केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू , हेमंत सोरेन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान , ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में आई दरार! ममता बनर्जी ने स्टालिन के विरोध में कही दिल को छू लेने वाली बात