---विज्ञापन---

देश

Explainer: क्या होता है NOTAM, क्यों जारी करते, किस लिए पड़ती जरूरत? भारत ने जारी किया है 4 दिन के लिए

Notice to Airman Explainer: भारत ने NOTAM जारी करके बंगाल की खाड़ी को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है. नोटम 4 दिन के लिए जारी हुआ है और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के लिए जारी किया गया है. हालांकि अभी अपडेट नहीं आया है, लेकिन इससे पाकिस्तान और बांगलादेश जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 15, 2025 14:44
bay of bengal | notice to airman | ballistic missile
बंगाल की खाड़ी 2520 किलोमीटर एरिया में फैली है.

Notice to Airman Explainer: भारत ने 2520 किलोमीटर एरिया में फैली बंगाल की खाड़ी को 4 दिन के लिए नो फ्लाई जाने घोषित किया हुआ है. नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी करके 17 से 20 दिसंबर के लिए बंगाल की खाड़ी को बंद कर किया है. इन 4 दिन में बंगाल की खाड़ी समुद्री जहाजों की आवाजाही नहीं होगी और न ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर से कोई प्लेन या एयरक्राफ्ट गुजरेगा. वहीं सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक NOTAM लागू रहेगा, क्योंकि इन 4 दिन में डेफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) को K-4 पनडुब्बी के जरिए बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का परीक्षण करना है.

यह भी पढ़ें: भारत की बढ़ी ताकत, शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Prithvi-II और Agni-I का किया सफल परीक्षण, जानें इनकी खासियत

---विज्ञापन---

क्या होता है नोटम और कौन जारी करता?

NOTAM का मतलब नोटिस टू एयरमैन है, जो एक प्रकार की आधिकारिक सूचना है, जिसे पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और एयरलाइंस के लिए जारी किया जाता है. भारत में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के द्वारा निर्धारित कोड और निर्देशों के अनुसार नोटम तैयार किया जाता है. नोटम को एयरोनॉटिकल इन्फॉर्मेशन सर्विस (AIS) या इंटरनेशनल नोटम ऑफिस (NOF) को भेजा जाता है. भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में NOF हैं.

मिसाइल टेस्ट के लिए कौन जारी करता?

बता दें कि समुद्र में या जमीन पर किसी भी तरह के सैन्य अभ्यास के लिए या मिसाइल टेस्ट के लिए भारतीय वायुसेना, नौसेना, थलसेना के अनुरोध पर रक्षा मंत्रालय AAI से अनुरोध करता है, फिर नोटम जारी होता है. भारत में 3 प्रकार के NOTAM जारी होते हैं, एक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर Series A, पड़ोसी देशों के लिए Series B और घरेलू उड़ानों के लिए Series C का नोटम जारी होता है. वहीं नोटम सीमित अवधि के लिए होते हैं और पायलटों को फ्लाइट के लिए निकलने से पहले इससे जड़े अपडेट देखने अनिवार्य होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल कितनी खतरनाक होगी? कहीं अमेरिका के लिए खतरा तो नहीं

क्यों जारी करते और क्यों जरूरी होता?

नोटम तब जारी किया जाती है, जब उड़ानों के लिए खतरा हो या कोई विशेष गतिविधि जैसे मिसाइल परीक्षण, सैन्य अभ्यास करना होता है. उड़ानों और समुद्री जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नोटम जारी किया जाता है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो. नोटम तब भी जारी किया जाता है, जब रनवे बंद करना हो, नेविगेशन में प्रॉब्लम हो, मौसम संबंधी एडवाइजरी हो या पक्षियों से उड़ानों को खतरा हो आदि. हालांकि नोटम जारी होने से आम लोगों के जीवन, वर्किंग या रुटीन पर सीधा असर नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले जा सकते हैं या उड़ानों में देरी हो सकती है.

First published on: Dec 15, 2025 01:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.