---विज्ञापन---

देश

संदिग्ध गतिविधि पर बजने लगेगा अलार्म, पाकिस्तान-बांग्‍लादेश सीमा पर इस हाईटेक तकनीक से होगी निगरानी

पाकिस्तान और बांग्‍लादेश देश की सीमा की हाईटेक तकनीक से निगरानी शुरू की जाएगी। भारत सरकार ने करीब सीमा से जुड़े करीब 900 स्थानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। इन सभी स्थानों पर हाईटेक मशीनों को लगाया गया है। पढ़ें कुमार गौरव की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 10, 2025 18:57
India border, Banglades News, India Pakistan News, Latest News, भारत सीमा, बांग्‍लादेश खबर, भारत-पाकिस्तान खबर, ताजा खबर
पाकिस्तान और बांग्‍लादेश सीमा पर हाईटेक तकनीक निगरानी शुरू

भारत सरकार ने पाकिस्तान और बांग्‍लादेश देश की सीमा की हाईटेक तकनीक से निगरानी शुरू करेगा। इसे लेकर भारत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों देशों की सीमा से जुड़े करीब 900 स्थानों पर एक साथ नजर बनाए रखना मुश्किल है। ऐसे में सरकार ने इन 900 स्थानों पर हाईटेक तकनीक के सहारे नजर रखने का फैसला किया है।

इंसान या जानवरों की गतिविधि मिलने पर बजेगा अलार्म

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी और बांग्‍लादेशी अक्सर इन्हीं स्थानों से घुसपैठ करते हैं। ऐसे होल की निगरानी के लिए भारत सरकार ने 6 विकल्पों पर विचार किया है। इनमें से 2 विकल्पों को चुन कर ट्रायल किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन सभी स्थानों पर हाईटेक मशीनों को लगाया गया है। अगर इन स्थानों इंसान या जानवरों की गतिविधि पाई जाती है तो एक साथ कई जगहों पर अलर्ट अलार्म बजने लगेगा। इसका ट्रायल शुरू हो चुका है।

---विज्ञापन---

First published on: Jun 10, 2025 06:46 PM

संबंधित खबरें