---विज्ञापन---

देश

भारत में बुलेट ट्रेन का 7 जुलाई से क्या है कनेक्शन? जानें मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर ताजा अपडेट

India first bullet train project: भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का 7 जुलाई से गहरा कनेक्शन है। 11 साल पहले आज के दिन ही पेश किए गए भारतीय रेलवे के बजट में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की घोषणा हुई थी। केंद्र सरकार खासकर रेलवे मंत्रालय ने बजट स्पीच में बुलेट के पहले कॉरिडोर का ऐलान अपने महत्वकांशी प्रोजेक्ट के तौर पर किया था। जानें, मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर लेटस्ट अपडेट

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 7, 2025 12:01
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project Update (1)

Mumbai Ahmedabad rail corridor Latest Update: भारत के रेलमंत्री ने 7 जुलाई को पेश किए 2014-15 के रेलबजट में भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। पहले हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के प्रस्ताव को बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के रूप में जाना गया। बजट स्पीच में इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मुख्य शहरों के बीच सफर का समय कम करना था। रेलवे बजट 2014-15 में हुई घोषणा के अनुसार पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का नाम लिया गया, वो मुंबई और अहमदाबाद के रूट को जोड़ता है।

---विज्ञापन---

मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर का ताजा अपडेट

मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर पर ताजा अपडेट आया है। प्रोजेक्ट पर गुजरात में तेजी से, जबकि महाराष्ट्र में अपेक्षाकृत काम धीमा था, जिसने हाल ही में तेजी पकड़ी है। 508 किमी लंबे कॉरिडोर पर 13 नदी पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। कॉरिडोर में बनने वाले 12 स्टेशन में से गुजरात के 8 में से 6 पर ढांचागत काम पूरा हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में 4 में से तीन एलिवेटिड स्टेशन और मुंबई में अंडरग्राउंड स्टेशन पर काम जारी है। महाराष्ट्र में 156 किमी ट्रैक बन चुका है। कॉरिडोर का संचालन 2030 तक शुरू होने की उम्मीद है।

किन 12 शहरों में बनने हैं स्टेशन

महाराष्ट में मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर और गुजरात में वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती।

प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 100% जमीन अधिग्रहण पूरा कर लिया है। महाराष्ट्र, गुजरात और दादरा व नगर हवेली से कुल 1389.49 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। कोरोना काल और किसानों के विरोध के चलते अधिग्रहण में देरी हुई। प्रोजेक्ट के तहत कुल 468 किलोमीटर के करीब, यानि अधिकांश रेलवे ट्रैक का हिस्सा एलिवेटिड होने के कारण जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता कम हुई।

प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये से 1.65 लाख करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के पूरा होने से करीब 8 घंटे का सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) ने 80 फीसदी लोन दिया है। जापान से काफी मशीनरी मंगवाई जा रही है। इस हाईस्पीड रेल कॉरिडोर को भविष्य में दिल्ली तक विस्तारित करने की योजना है, जिससे राजस्थान और हरियाणा को भी लाभ होगा।

First published on: Jul 07, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें