---विज्ञापन---

देश

सीजफायर के बीच पाकिस्तान ने शुरू किया प्रोपेगेंडा वॉर! पीआईबी फैक्ट चेक ने खोली पोल

PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक इंफोग्राफिक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय समाचार आउटलेट CNN का लोगो भी लगा हुआ है। हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने पुष्टि की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरलल यह इंफोग्राफिक पूरी तरह से फर्जी है। आइए जानते हैं क्या है इस इंफोग्राफिक में।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 13, 2025 00:21
PIB Fact Check, Viral Photo।
पीआईबी फैक्ट चेक में वायरल फोटो गलत पाया गया।

जब से भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है, तब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और पाकिस्तानी सेनाओं से संबंधित फर्जी पोस्ट की बाढ़ आ गई है। एक्स पर शेयर की गई ऐसी ही एक पोस्ट में संघर्ष के दौरान दोनों देशों को हुए नुकसान के बारे में बताया गया है। इस पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय समाचार आउटलेट CNN का लोगो भी दिखाया गया है। हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने पुष्टि की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा इंफोग्राफिक पूरी तरह से फर्जी है।

क्या लिखा है इंफोग्राफिक पोस्ट में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंफोग्राफिक में कहा गया है, ‘पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारत में किए गए हमले में 6 लड़ाकू विमान मारे गए, जिनमें 2 राफेल और एक 5-400 वायु रक्षा प्रणाली शामिल थी। भारत के अंदर कुल 26 एयरबेस को निशाना बनाया गया, जिनमें जम्मू, उधमपुर, गुजरात और पठानकोट एयरबेस शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश को भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया।’ पोस्ट में दक्षिण एशिया के आंकड़े का हवाला दिया गया है।

---विज्ञापन---

 

इसमें आगे कहा गया है, ‘भारतीय बयानों के अनुसार, पाकिस्तान के अंदर लगभग 23 एयरबेसों को निशाना बनाया गया। हालांकि, इनमें से किसी भी दावे को पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है और भारत ने आज तक प्रामाणिक सबूत नहीं दिए हैं।’

---विज्ञापन---

पीआईबी ने फर्जी खबरों का किया खंडन

हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने इस गलत सूचना को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक प्रोपेगेंडा (दुष्प्रचार अभियान) का हिस्सा है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘सीएनएन ने कभी भी नुकसान की तुलना करने वाली ऐसी कोई स्टोरी या इंफोग्राफिक नहीं चलाया।’ पोस्ट में बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष में पाकिस्तान को कम नुकसान हुआ है, जबकि भारत को ज्यादा नुकसान दिखाया गया है।

पाकिस्तान  भारत
जेट नुकसान 00 06
एयरबेस प्रभावित 03 11
ड्रोन नुकसान 78 553
सैनिकों का नुकसान 01 21
नागरिकों का नुकसान 13 19
टैंक नुकसान 00 00
वायु रक्षा नुकसान 00 01

 

भारत ने मिसाइल का मलबा दिखाया

इस बीच, सोमवार को भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का मलबा प्रदर्शित किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह चीनी निर्मित है और इसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने हाल ही में एक हमले में किया था। साथ ही भारतीय सेना द्वारा मार गिराए गए तुर्की निर्मित वाईआईएचए और सोंगर ड्रोन के अवशेष भी प्रदर्शित किए गए। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में मीडिया के लिए रखे गए मलबे में हवाई मुठभेड़ों का स्पष्ट प्रमाण है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तीव्र जवाबी कार्रवाई को दर्शाता है।

First published on: May 13, 2025 12:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें