India and South Korea Diplomatic Relations In Hindi : भारत और कोरिया गणराज्य में राजनयिक रिलेशन की स्थापना को आज पूरे 50 वर्ष हो गए हैं। इसे लेकर दोनों देशों जश्न मनाए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस संबंध के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आगे भी एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 साल पूरे होने पर भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए यह 50 साल की यात्रा म्यूचुअल रिस्पेक्ट, शेयर वैल्यू और बढ़ती पार्टनरशिप की तरह रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इसके लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को बहुत बहुत शुभकामनाएं। वे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने एवं एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढे़ं : ‘मुझे Modi कहिये, Modi ji नहीं’ प्रधानमंत्री ने सांसदों से संसदीय दल की बैठक में कहा
We are celebrating 50 years of establishment of diplomatic ties between India and Republic of Korea today. It has been a journey of mutual respect, shared values and growing partnerships. I extend warm wishes to @President_KR Yoon Suk Yeol and look forward to working closely with…
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2023
15 अगस्त को ही दोनों देश मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस
गौरतलब है कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, जबकि दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त 1945 को आजादी मिली थी। दोनों देश में एक ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आजादी के बाद साल 1973 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।
भारत को 4 बिलियन यूएस डॉलर देगा
आपको बता दें कि साउथ कोरिया ने सितंबर के महीने में भारत को 4 बिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा की थी। भारत को यह पैसे तीन सालों में दिया जाएगा। इस पैसे को भारत उच्च परियोजनाओं को लगाएगा। दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने यह ऐलान किया था।