---विज्ञापन---

देश

IMD Weather Update:अक्टूबर में पड़ेगी जबरदस्त ठंड, 15 किमी की गति से चलेंगी हवाएं, पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ इन राज्यों में बारिश का अपडेट

IMD Weather Update on 9 October: उत्तर भारत में 6 अक्टूबर को हुई बारिश के बाद से ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दिल्ली समेत पूरे NCR में तापमान गिरा है जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ है. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ पड़ने से निचले राज्यों में भी मौसम बदल दिया है. गुरुवार और शुक्रवार को भी कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 8, 2025 17:35
imd weather update

IMD Weather Update on 9 October: दिल्ली-NCR में इस हफ्ते अचानक मौसम बदल गया है. सोमवार को हुई बारिश ने कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी थी. बारिश पड़ने के बाद लोगों को ठंडक का भी एहसास हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अपडेट दिया है. क्या इस हफ्ते और बारिश हो सकती है? IMD ने जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है.

बता दें कि मानसून बिते हुए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं लेकिन अब तक कई राज्यों में बारिश पड़ रही है. 7 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ और कई इलाकों में बारिश हुई थी. सोमवार को तेज बारिश हुई थी और पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए हुए थे. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, अनुमान है कि NCR के कुछ जिलों में वीकेंड पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

---विज्ञापन---

दिल्ली में चलेंगी 15 से 30 किमी की गति से हवाएं

IMD के लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि कल यानी 9 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह के समय आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर के समय 15 किमी की गति से हवाएं चलेंगी. हवा की स्पीड प्रति घंटे बढ़ने की भी संभावना है. दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में 9 से 10 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. हवा की गति 30-40 किमी/घंटा भी चल सकती हैं. ऐसे में इस साल करवाचौथ पर भी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.

---विज्ञापन---

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भी तेज बारिश देखने को मिल रही है. हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं करवा चौथ तक बनी हुई है. इसके अलावा गुजरात में भी बारिश हो सकती है.

यूपी-उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं. बांदा जिले में सबसे अधिक वर्षा और बिजली चमकने की आशंकाएं जताी गई है. उत्तराखंड में भी कल बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई थी. इस हफ्ते और ज्यादा बर्फ पड़ सकती है. हालांकि, 9 अक्टूबर को यूपी में दिन में धूप निकली रहेगी. मगर मौसम विभाग ने लोगों को अपने साथ छाता लेकर निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने बताई ये वजह

First published on: Oct 08, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.