---विज्ञापन---

IMD Weather Forecast: अभी और बढ़ने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने दिया 5 दिनों का अपडेट

IMD Weather Forecast in Hindi: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक भीषण ठंड की स्थिति रह सकती है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 11, 2024 23:58
Share :
imd weather forecast Weather update aaj ka mausam cold wave el nino effect news in hindi
देश का कैसा रहेगा मौसम (File Photo)

IMD Weather Forecast in Hindi: भीषण सर्दी ने एक बार फिर लोगों के सामने समस्याएं खड़ी कर दी हैं। शीतलहर से ठिठुरन लगातार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में भी इसके कम होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ स्थान अगले 5 दिनों तक कोहरे से प्रभावित रहेंगे। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में ठंड बढ़ सकती है। आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर काफी घना कोहरा देखने को मिला।

---विज्ञापन---

आगरा में विजिबिलिटी जीरो मीटर

उत्तर प्रदेश के आगरा में तो विजिबिलिटी 0 मीटर ही रह गई। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में लखनऊ और फुर्सतगंज में 25 मीटर और वाराणसी में 50 मीटर विजिबिलिटी देखने को मिली। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और भटिंडा काफी ठंडे रहे तो वहीं मध्य प्रदेश के रतलाम, खजुराहो और सतना में काफी घना कोहरा देखने को मिला। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी हिस्से में काफी भीषण ठंड देखने को मिली। यहां मिनिमम टेम्प्रेचर 6 से 8 डिग्री सेंटिग्रेड के बीच रहा।

---विज्ञापन---

अगले 5 दिनों के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों में अगले 5 दिनों के दौरान सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 12 जनवरी को पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण ठंड की स्थिति देखने को मिल सकती है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में विजिबिलिटी काफी कम देखने को मिलेगी।

इस दौरान विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह सकती है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 11 से 15 जनवरी के दौरान भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान 5-8°C दर्ज 

आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-8°C दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान के सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान -0.5°C दर्ज किया गया। दूसरी ओर उत्तराखंड में 11 और 12 तारीख को कोल्ड डे जारी रहने की संभावना।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सीजन के दौरान मध्यम से मजबूत अल नीनो की स्थिति जारी रहने की संभावना है। प्रशांत महासागर पर अल नीनो स्थितियों के अलावा हिंद महासागर एसएसटी जैसे अन्य कारक भी भारतीय जलवायु पर प्रभाव डालते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई की चॉल में रहने वाले शख्स ने बना दी 4 लाख करोड़ की कंपनी, 66 साल की उम्र में खड़ा किया बिजनेस

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 11, 2024 11:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें