IMD Weather Forecast Rain Snowfall Fog Alert: आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं पूरा देश हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है। आज जहां दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दुनिया को भारत देश की ताकत देखने को मिलेगी। वहीं दिल्ली-NCR में घने बादल भी छाए हुए हैं।
हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का दिल्ली-NCR में बारिश होने का अलर्ट नहीं है, लेकिन आसमान में बादल उमड़ रहे हैं। वहीं देशभर में आज से मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में घना कोहरा छाएगा।
Fog conditions observed (at 0530 hours IST of today): Very dense fog in isolated pockets of Punjab, northwest Rajasthan, Uttar Pradesh and Bihar; Dense fog in isolated pockets of northwest Madhya Pradesh and Tripura; Moderate fog in isolated pockets of Delhi and West Bengal. pic.twitter.com/Ymj2LeH8tg
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 26, 2024
हिमाचल में बरसेंगे बादल, बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने आज से 30 जनवरी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 28-29 जनवरी को कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी होगी। 30 जनवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होते रहने का अलर्ट है। गुरुवार को सुंदरनगर में -0.5, कल्पा -3.5, ऊना -1.2, केलंग, कुकुमसेरी -10.6, नारकंडा -1.4, रिकांगपिओ -0.5, सेयोबाग -0.3, समदो -5.3, बरठीं -0.6 में तापमान दर्ज हुआ।
Nowcast and Weather Forecast for Republic day celebrations (26th january, 2024) Time of Issue- 0330 hours IST, 26th January, 2024.#WeatherUpdate #RepublicDay24 pic.twitter.com/n1JizJdI6p
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 25, 2024
#WATCH | Several flights delayed and flight operations affected as dense fog continues to grip Delhi.
(Visuals from Indira Gandhi International Airport shot at 6.30 am) pic.twitter.com/eMHMvkvqRb
— ANI (@ANI) January 26, 2024