Weather Update, पल्लवी झा, नई दिल्ली; इस साल मार्च से लेकर जुलाई तक बारिश जमकर हुई। जिसकी वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ की समस्याओं के अलावा कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर को लेकर नई भविष्यवाणी की है। जानकारी की मुताबिक, इक्वेटोरियल प्रशांत महासागर में अल नीनो के कमजोर होने की स्थिति देखी जा रही है। आमतौर पर मानसून के दौरान अल नीनो होने से यह बारिश के लिए हानिकारक होती है। साथ ही सूखे का कारण बनती है।
सामान्य से अधिक ड्राई हो सकते हैं अधिकतर हिस्से
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगस्त और सितंबर में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक ड्राई हो सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पूरे देशभर में अगस्त और सितंबर में बारिश सामान्य या सामान्य से कम होने की संभावना है। इन दो महीनों में दक्षिणी के अधिकांश हिस्सों पश्चिमी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।
तापमान में हो सकती है वृद्धि
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के 4 जुलाई को मौसम को लेकर अल नीनो पर पूर्वानुमान दिया था, लेकिन लगभग एक महीने बाद की स्थिति अलग है। ऐसे में भारत के मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान किया है। जानकारी के मुताबिक, बारिश की कमी के कारण देश के कई हिस्सों में दिन और रात दोनों समय तापमान में वृद्धि हो सकती है। जिससे उमस वाली गर्मी से परेशानी बढ़ेगी। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में रातें गर्म होंगी।