देश में मानसून के सीजन की तैयारियों के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को मई के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने अंदेशा जताया है कि इस दौरान सामान्य से अधिक तापमान और कई क्षेत्रों में लू चलने की आशंका है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने
उत्तर भारत में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। देश के अन्य हिस्सों विशेष रूप से उत्तर पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व में सामान्य से अधिक शुष्क स्थिति देखने को मिल सकती है। आईएमडी के महानिदेशक (DG) मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अप्रैल 2025 में मौसम में तीव्र विपरीत स्थिति देखने को मिली है। यह महीना 1901 के बाद से देशभर में दर्ज किया गया 50वां सबसे शुष्क अप्रैल रहा है।
यह भी पढ़ें:गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में शुरू हुई पानी की किल्लत, सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किए ये आदेश
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी और मध्य भारत में पर्याप्त बारिश हुई है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में 1901 के बाद से अप्रैल में 13वीं सबसे अधिक और 2001 के बाद से 5वीं सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मध्य भारत में अप्रैल में 28वीं सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस महीने के दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे भारत में अधिकतम दैनिक तापमान अप्रैल में अब तक का 8वां सबसे अधिक दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 9वें उच्चतम स्थान पर रहा है।
MeT Department predicts dry spell till next 24 hours; Possibility of heat wave at a few places across UT; light rain, thundershower predicted from 1st to 6th May.@metsrinagar@Indiametdept@airnewsalerts@diprjk pic.twitter.com/E5mlMMPXVQ
---विज्ञापन---— Akashvani News Jammu (@radionews_jammu) April 30, 2025
राजस्थान में हीटवेव का दिखा असर
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। प्रायद्वीपीय और पूर्व-मध्य क्षेत्रों के कुछ क्षेत्रों में गर्मी का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने के अधिक मामले सामने आए हैं। पश्चिमी भारत के राजस्थान और गुजरात में 6 से 11 दिन हीटवेव चली, जो औसत 2 से 3 दिन अधिक है। पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 4 से 6 दिन हीटवेव चली, जबकि महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में इसका कम असर देखा गया।
कई इलाकों में बारिश के आसार
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 3 से 10 अप्रैल तक लू चली। औसतन देश के अधिकतर हिस्सों में कुल 72 दिनों तक हीटवेव की स्थिति देखने को मिली। मई में अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं। दक्षिणी प्रायद्वीपीय और पूर्वी क्षेत्रों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान का अनुमान विभाग ने लगाया है।
यह भी पढ़ें:‘कश्मीर के नहीं लगते, हिंदू हो क्या?…’; पहलगाम हमले से 1 दिन पहले संदिग्ध आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा
लू चलने के दिनों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों सहित प्रमुख क्षेत्रों में 1 से 4 दिन लू चल सकती है। मई में बारिश का मिला-जुला असर रहेगा। उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, जो 64.1MM के दीर्घकालिक औसत से अधिक है।