भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) समेत हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों में आने वाले 5 दिन तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। अगले 24 घंटे में मध्य भारत के टेंपरेचर में कोई चेंज नहीं आएगा। आईएमडी के अनुसार पंजाब, वेस्ट एमपी के इलाकों में 16-18 अप्रैल को लू चलने के आसार हैं।
गुजरात में भी भयंकर गर्मी
15-17 अप्रैल के दौरान गुजरात में भी भयंकर गर्मी पड़ेगी। वहीं, केरल और माहे में 15 अप्रैल को मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा। 19 अप्रैल तक राजस्थान में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पूर्वी राजस्थान में 19 अप्रैल तक विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमालयी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसकी तीव्रता 18-19 अप्रैल को ज्यादा होगी। इस दौरान कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। 18 अप्रैल को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है। वहीं, 18-19 अप्रैल को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।
Multi-Hazard Warning for 15th April, 2025
मल्टी-हज़ार्ड वॉर्निंग 15 अप्रैल, 2025 के लिए #imd #WeatherUpdate #mausam #thunderstorm #rainfall #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/6ezMr3HblP— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 14, 2025
---विज्ञापन---
हीटवेव से बचने की एडवाइजरी जारी
विभाग ने 15 और 16 अप्रैल के लिए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, रायगढ़ और ठाणे क्षेत्रों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की बात विभाग ने कही है। इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश हो सकती है। यूपी में भी तेज धूप का असर दिखाई देगा। विभाग के अनुसार अधिकतम 35-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24-25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें:वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा, बंगाल में SDPI की बढ़ती पकड़ पर सवाल
ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में हुए पलायन पर ममता के मंत्री का अजीबोगरीब दावा, बोले- लोग बंगाल से बंगाल में ही जा रहे