Hyderabad police checking: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार रात को पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ लिया। आधी रात को पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रही थी। गद्वाल में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर चुनाव आयोग और पुलिस की टीमों ने ट्रक को रुकवाया। जिसमें 750 करोड़ रुपये कैश था। पुलिस और आयोग की टीम पैसे देख सकते में आ गई।
यह भी पढ़ें-जिम ट्रेनर ने 13 साल की किशोरी का रेप किया, होटल में एंट्री के लिए दिया 21 वर्ष की लड़की का आधार कार्ड
जिसके बाद कार्रवाई के लिए आलाधिकारियों को बताया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस को मामले की सच्चाई पता लग गई। जिसके बाद ट्रक को जाने दिया गया। इस राजमार्ग का प्रयोग अकसर तस्कर करते हैं। तेलंगाना में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी अपने दौरे में इसका जिक्र किया था। उन्होंने खासकर गोवा से हो रही तस्करी को लेकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
राजीव कुमार भी जता चुके हैं नाराजगी
चुनाव आयोग ने कई आईपीएस अधिकारियों, 4 कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी विपक्ष की शिकायत के बाद बदला है। राजीव तेलंगाना पुलिस के कम नकदी बरामद करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि कोई अफसर काम में कोताही न बरते। वहीं, 750 करोड़ से भरे ट्रक के मामले में पुलिस के नोडल अधिकारी संजय कुमार जैन का बयान आया है।
ट्रक के बारे में पूरी जानकारी रिकॉर्ड में ले ली-विकास
जिन्होंने ट्रक से नकदी बरामद होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये पैसा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था। इसे केरल से हैदराबाद लाया गया था। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि उन्होंने बैंक अधिकारियों से बात की थी। यह सिर्फ बैंक की धरोहर थी। ट्रक के बारे में पूरी जानकारी रिकॉर्ड में लेने के बाद रवाना कर दिया गया।