---विज्ञापन---

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ‘मौत’ का लाइव वीडियो, हॉस्टल में खुले भूमिगत टैंकर में गई जान

Hyderabad Hostel Accident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के हॉस्टल का एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। एक आदमी की जान लापरवाही के कारण चली गई। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। जिसके बाद अब पुलिस की ओर से लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है। रायदुर्ग पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 22, 2024 20:40
Share :
telangana
तेलंगाना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत।

Telangana News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक हॉस्टल का बताया जा रहा है, जिसमें 25 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर का नाम शेख अकमल सुफुयान था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुफुयान किराना का सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने हॉस्टल में दाखिल हुआ, खुले चौकोर आकार के भूमिगत पानी के टैंकर में गिर जाता है। तभी एक पुरुष, महिला और दो बच्चे ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट से बाहर आते हैं।

टैंकर की कंक्रीट से टकराई ठुड्डी, नहीं मिला संभलने का मौका

ये लोग अकमल को पकड़ने के लिए वाटर टैंकर में पाइप डालते हैं। लेकिन इनको कोई रिस्पांस नहीं मिलता। बताया जा रहा है कि गिरने से पहने सुफुयान की ठुड्डी टैंकर की कंक्रीट से टकरा गई थी। गहरी चोट के कारण उसको संभलने का मौका नहीं मिला। रायदुर्ग पुलिस ने हॉस्टल मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। अगर टैंकर पर ढक्कन लगा होता, तो युवक की जान बच जाती। हैदराबाद में पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: माधवी लता को गले लगाने वाली ASI पर गिरी गाज, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड

पिछले साल भी एक 31 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। हैदराबाद में अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पुलिस ने बरामद किया था। इंजीनियर कृष्णा जिले का रहने वाला वाई भार्गव रेड्डी था। जो अपने दो दोस्तों जसवंत और साई संदीप के साथ फ्लैट पर रहता था। ये दोनों लोग अपने गांव गए हुए थे। दोस्त संदीप वापस लौटा, तो फ्लैट का दरवाजा किसी ने नहीं खोला था। कोई जवाब नहीं मिलने पर चौकीदार की मदद ली गई। चिमनी के रास्ते अंदर जाकर देखा, तो भार्गव का शव मिला था।

 

First published on: Apr 22, 2024 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें