Telangana News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक हॉस्टल का बताया जा रहा है, जिसमें 25 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर का नाम शेख अकमल सुफुयान था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुफुयान किराना का सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने हॉस्टल में दाखिल हुआ, खुले चौकोर आकार के भूमिगत पानी के टैंकर में गिर जाता है। तभी एक पुरुष, महिला और दो बच्चे ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट से बाहर आते हैं।
Fatal Fall into Water Sump
---विज्ञापन---Tragic Death at Hyderabad Hostel
In Hyderabad, a tragic incident took the life of a 25-year-old software employee named Shaik Akmal Sufuyan. He died after falling into an open water sump at a hostel in Anjaiah Nagar, under the Raidurg Police Station's… pic.twitter.com/hJpkSjcy50
---विज्ञापन---— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) April 22, 2024
टैंकर की कंक्रीट से टकराई ठुड्डी, नहीं मिला संभलने का मौका
ये लोग अकमल को पकड़ने के लिए वाटर टैंकर में पाइप डालते हैं। लेकिन इनको कोई रिस्पांस नहीं मिलता। बताया जा रहा है कि गिरने से पहने सुफुयान की ठुड्डी टैंकर की कंक्रीट से टकरा गई थी। गहरी चोट के कारण उसको संभलने का मौका नहीं मिला। रायदुर्ग पुलिस ने हॉस्टल मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। अगर टैंकर पर ढक्कन लगा होता, तो युवक की जान बच जाती। हैदराबाद में पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: माधवी लता को गले लगाने वाली ASI पर गिरी गाज, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड
पिछले साल भी एक 31 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। हैदराबाद में अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पुलिस ने बरामद किया था। इंजीनियर कृष्णा जिले का रहने वाला वाई भार्गव रेड्डी था। जो अपने दो दोस्तों जसवंत और साई संदीप के साथ फ्लैट पर रहता था। ये दोनों लोग अपने गांव गए हुए थे। दोस्त संदीप वापस लौटा, तो फ्लैट का दरवाजा किसी ने नहीं खोला था। कोई जवाब नहीं मिलने पर चौकीदार की मदद ली गई। चिमनी के रास्ते अंदर जाकर देखा, तो भार्गव का शव मिला था।