हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में स्थित एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। हालांकि संकरी गलियां होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत हुई। इसके अलावा बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आई।
इस बीच आग लगने के कारणों का खुलासा हुआ है। फायर बिग्रेड के अधिकारियों की मानें आग एसी का कम्प्रेशर फटने के कारण लगी। हैदराबाद में शनिवार शाम को तेज गर्मी थी। जिसके कारण इमारत में सभी एसी चल रहे थे ऐसे में एसी की वायरिंग गर्म होने के कारण उसमें आग लग गई। जिससे पहले एक मंजिल को चपेट में लिया इसके बाद देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग ही चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
स्थानीय निवासियों ने चलाया बचाव अभियान
हादसे के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना से घनी आबादी वाले इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस, दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। कई पीड़ित गंभीर रूप से दम घुटने और जलने से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः अग्निकांड में जान गंवाने वाले 17 लोगों की लिस्ट आई सामने, मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल
पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख
जानकारी के अनुसार फायर विभाग को करीब 6ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों को कई लोग बेहोश हालत में मिले वहीं 10 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएमओ ने एक्स पर लिखा कि हैदराबाद की आग की घटना से बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं। पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 की मदद का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ेंः ‘फायर सेफ्टी के पूरे उपकरण नहीं थे…’, हैदराबाद के गुलजार हाउस अग्निकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री