---विज्ञापन---

क्यों तोड़ा जाएगा 156 साल पुराना स्कूल? रिटायर शिक्षकों ने बजाया विरोध का बिगुल

Hubballi 156-year-old government school will be demolished: स्कूल के रिटायर शिक्षक और छात्र इसका विरोध कर रहे हैं और पूर्व छात्रों के साथ धरना देने की चेतावनी दे रहे हैं। अधिकारियों ने राय दी है कि स्कूल को शिफ्ट किया जा सकता है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 12, 2024 17:04
Share :
Hubli Karnataka old school
कर्नाटक के हुबली में तोड़ा जाएगा 156 साल पुराना स्कूल

Hubli Karnataka Multi level parking built by demolishing 156 year old school: कर्नाटक के हुबली में एक बहुत पुराने स्कूल पर खतरा मंडरा रहा है। 156 साल पुराने इस स्कूल को अब मल्टी लेवल पार्किंग में बदलने की तैयारी है। इसके लिए सबसे पहले स्कूल को तोड़ा जाएगा। इसके बाद स्कूल की जगह पर 1,604 वर्गमीटर की कार पार्किंग बनाई जाएगी, जिसपर कुल 18 करोड़ की लागत आएगी। कई स्थानीय लोग इसपर दुख और नाराजगी जता रहे हैं। इस समय इस स्कूल में सिर्फ 3 टीचर हैं और 58 छात्र हैं। स्कूल में कम संख्या ही इसे पार्किंग बनाने की वजह है। स्कूल का नाम सरकारी मॉडल कन्नड़ बॉयज स्कूल नंबर 2 है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले की वजह से स्कूल में पढ़ाने वाले पूर्व शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एमजी मार्केट को विकसित करने की योजना है जिस वजह से पार्किंग की सुविधा बनाई जा रही है ताकि सड़कों पर ज्यादा वाहन न खड़े हों।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Google, पेटीएम के बाद अब ये कंपनियां करने जा रहीं छंटनी, हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी!

पूर्व विधायक ने दिए निर्देश

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि इस संबंध में हुबली-धारवाड़ के पूर्व विधायक प्रसाद अब्बैया ने हुबली-धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार चर्चा की है। स्कूल में जमीन की उपलब्धता पर चर्चा के बाद विधायक ने अधिकारियों से स्कूल के खर्च पर पार्किंग स्थल बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा है।

रिटायर टीचर ने क्या कहा

स्कूल से रिटायर हो चुके 81 साल के एक टीचर ने इसपर दुख जताते हुए कहा कि 1868 में बनाए गए इस स्कूल के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। देश की आजादी से पहले स्थापित किया गया यह राज्य का दूसरा स्कूल है। उन्होंने बताया कि मैंने 1975 से 2000 तक इस स्कूल में पढ़ाया है। जब वे पढ़ाते थे तब वहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते थे और उस समय कुल 32 शिक्षक थे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का इस्तेमाल सिर्फ शिक्षा के लिए होना चाहिए। साथ ही ऐसा नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें-Viral Video: पिता की चिता पर बेटे ने इस वजह से चढ़ाई शराब, पान और बीड़ी, वीडियो वायरल हुआ तो…

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 12, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें