---विज्ञापन---

HMPV के भारत में 4 मामले, बेंगलुरु व अहमदाबाद के बाद अब कोलकाता में बच्चा मिला संक्रमित, अलर्ट जारी

भारत में एचएमपीवी वायरस के 4 मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं महाराष्ट्र की सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 6, 2025 18:21
Share :
HMPV Virus Case in India
HMPV Virus Case in India

HMPV Virus Case in India: चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस के भारत में भी 4 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ICMR ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी एक 2 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। कोलकाता में भी HMVP वायरस का मामला सामने आया है। यहां पांच माह का शिशु संक्रमित मिला है। जिसका इलाज चल रहा है। मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। दोनों बच्चे बेंगलुरु के एक हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। दोनों बच्चे रुटीन जांच के लिए हाॅस्पिटल आए थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि बच्चों के सैंपल निजी हाॅस्पिटल में भेजे गए थे, सरकारी लैब में जांच नहीं करवाई गई।

सरकार ने कहा कि भारत में आईसीएमआर और आईडीएसपी के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और श्वसन जैसी बीमारियों के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम मौजूद है। दोनों एजेंसियों के आंकड़ों से पता चलता है इन्फ्लूएंजा और श्वसन के मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है। आईसीएमआर एचएमपीवी की टेस्टिंग कराने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। इसके अलावा एचएमपीवी के मामलों पर नजर रखेगा।

---विज्ञापन---

दोनों बच्चों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

खास बात यह है कि संक्रमित पाए गए दोनों बच्चों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह एचएमपीवी का वहीं स्ट्रेन है जो अभी चीन में फैल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ विभाग की ओर से एचएमपीवी को लेेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए नया नहीं HMPV वायरस, 2 दशक पहले भी सामने आए थे मामले

---विज्ञापन---

HMPV से बचने के लिए जरूरी सलाह

1.छींकते और खांसते समय रुमाल और कपड़े का यूज करें।
2.खांसी और सर्दी से प्रभावित लोग पब्लिक प्लेस से दूर रहे।
3.अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का यूज करें।
4.हाथ मिलाना बंद करें।
5.एक ही रुमाल का बार-बार यूज नहीं करें।
6.सार्वजनिक जगहों पर थूकना बंद करें।
7.संक्रमण होने पर खुद से दवा नहीं ले।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर में बर्फबारी के बीच एडवाइजरी, लैंडस्लाइड की संभावना, कई सड़कें बंद, देखें लिस्ट

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 06, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें