---विज्ञापन---

देश

Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार, दिल्ली में करवट लेगा मौसम; यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से तबाही का मंजर है. यहां मानसून की वापसी हो गई है. आने वाले दिनों में दिल्ली और NCR में भी बारिश होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने यूपी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 17, 2025 12:35

IMD Weather Update: देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ले ली थी. ऐसा लग रहा था की मानसून बित गया है लेकिन अब फिर एकबार आसमानी आफत ने दस्तक दे दी है. खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों में. बीते दिन उत्तराखंड और हिमाचल में हुई भारी बारिश से राज्य की जीवनरेखा अस्त-व्यस्त हो गई है. मंडी में भूस्खलन से सड़के टूट गई है. टपकेश्वर महादेव मंदिर, कार्लीगढ़ और सहस्त्रधारा में बादल फटने से क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ था. वहीं, बिहार में भी बाढ़ से लोगों को दिक्कत हो रही है.

भूस्खलन से पहाड़ी राज्यों में तबाही

पहाड़ी राज्यों में बादल फटने से नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. आज भी वहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि इससे दिल्ली और मैदानी क्षेत्रों में भी तेज बारिश की आशंकाएं जताई जा रही है. दिल्ली में लंबे समय के बाद बारिश से राहत मिली थी लेकिन अब फिर उमस भरी गर्मी हो रही है.

---विज्ञापन---

गुजरात-राजस्थान से मानसून का Exit

IMD के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में मानसून की वापसी हो चुकी है. यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं.

दिल्ली-NCR में 3 दिन बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. यहां 3 दिन बारिश हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. 16 से 19 सितंबर तक दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे.

---विज्ञापन---

यूपी में ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत इलाके के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है. अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में भी IMD ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण समेत कई जिलों में बारिश होगी.

ये भी पढ़ें-Delhi BMW Car Accident: पति या बच्चे, कौन खोलेगा केस का राज? बीएमडब्लू हादसे में आज होगी सुनवाई

First published on: Sep 17, 2025 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.