शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे हैं। हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे। हम ‘ऑपरेशन लोटस’ से नहीं डरते, ये आंकड़े जारी रहे तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं और शाम तक फैसला करेंगे कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़।
#HimachalElectionResults2022 | Bhupinder Singh Hooda is already in Chandigarh. Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel & I will be going to Chandigarh & will be deciding by evening whether to call MLAs to Shimla or Chandigarh: Congress leader Rajiv Shukla https://t.co/LLQjKu1PGp pic.twitter.com/6W4VtHfpE0
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 8, 2022
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की मांग अन्य राज्यों ने भी की थी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और उनके कर्मचारियों द्वारा इसकी मांग की गई थी। कारणों का विश्लेषण किया जाएगा लेकिन उत्तर भारत में कई साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है। इससे मनोबल बढ़ेगा और अन्य राज्यों पर प्रभाव पड़ेगा। अगले साल जब चुनाव आएगा – राजस्थान, छत्तीसगढ़ में – आप देखेंगे कि एक संदेश भेजा गया है।
#HimachalPradeshElectionResult | Old Pension Scheme had been demanded by other states too. In Himachal Pradesh, it was demanded by Govt employees and their staff. The reasons will be analysed but Congress has won in north India after several years: Congress MP Anand Sharma (1/2) pic.twitter.com/AIatIC9WZn
— ANI (@ANI) December 8, 2022
प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और बहुमत के लिए 35 सीटों की आवश्यकता रहती होती है। रुझानों में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हिमाचल में पहली बार चुनाव लड़ रही AAP का खाता तक नहीं खुल सका।