Heeralal Samariya take oath first Dalit Chief Information Commissioner: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को वरिष्ठ नौकरशाह हीरालाल सामरिया को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित शख्स हैं, जो मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए। वे अभी तक सूचना आयुक्त थे। सामरिया ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में बतौर सचिव भी काम किया है।
पूर्व नौकरशाह वाईके सिन्हा का कार्यकाल तीन अक्टूबर को समाप्त हुआ था। इसके बाद से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली चल रहा था। आयोग में 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं। सभी आयुक्त को एक मुख्य सूचना आयुक्त लीड करता है।
#WATCH | President Droupadi Murmu administers the Oath of Office to Heeralal Samariya, the Chief Information Commissioner at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/tPaDthy1qn
— ANI (@ANI) November 6, 2023
---विज्ञापन---
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई नियुक्ति
हीरालाल सामरिया की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के 30 अक्टूबर के आदेश के बाद हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को रिक्त पदों को भरने के लिए कहा था। चेतावनी दी गई थी कि यदि खाली पदों को नहीं भरा गया तो 2005 का सूचना का अधिकार अधिनियम अप्रभावी हो जाएगा।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में अधिकृत सूचना आयुक्तों की संख्या, वर्तमान रिक्तियों और लंबित की कुल संख्या पर सभी राज्यों से जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिया था।
कौन हैं हीरालाल सामरिया?
हीरालाल सामरिया 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 14 सितंबर 1960 को पहाड़ी गांव में हुआ था। उन्होंने साल 1982 में एमएनआईटी जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीई (सिविल) ऑनर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद 1985 में तेलंगाना कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। उनके बेटे पीयूष सामरिया भी आईएएस हैं।
हीरालाल सामरिया श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव और अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा बिजली वितरण कंपनी आंध्र प्रदेश के सीएमडी, आंध प्रदेश ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के सीएमडी, सिंचाई विभाग के सचिव भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मां मैं आपके गर्भ में मर गया था, चार साल के बेटे की बातों को सुनकर रोने लगी महिला