Goa Dudh Sagar Waterfall: गोवा की सीमा से लगे पश्चिमी घाट के झरनों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय झरने पर आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर लिया गया है, जिससे दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं और भारतीय रेलवे के संचालन में भी व्यवधान हो रहा है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की हालिया सलाह में कहा गया,’यात्रियों से केवल ‘कोच के भीतर’ से गोवा में दूधसागर झरने की सुंदरता का आनंद लेने का आग्रह किया गया है।’ इसमें कहा गया है कि पटरियों पर/उसके किनारे चलना न केवल आपकी खुद की सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि रेलवे अधिनियम की धारा 147, 159 के तहत भी अपराध है और यह ट्रेनों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है।
Several hundred people who were tracking towards Dudhsagar waterfall on Sunday were stopped by police and Forest dept. Govt has imposed ban on visiting these waterfalls. pic.twitter.com/g5SLOt48jq
— Goa News Hub (@goanewshub) July 16, 2023
---विज्ञापन---
We urge you to savour the beauty of #Dudhsagar Falls from WITHIN your coach. Walking on/along tracks not only endangers your own safety but is also an offence under Section 147, 159 of Railway Act. It can also endanger safety of trains.
De-boarding at Dudhsagar or any other… pic.twitter.com/xBapfo9gnx
— DD News (@DDNewslive) July 16, 2023
रेलवे ने कहा कि दूधसागर और Braganza घाट के नजदीक किसी अन्य स्टेशन पर उतरना प्रतिबंधित है, यात्रियों से सहयोग करने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।