नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो के एक विमान से उतार दिया गया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारा गया। अब खबर आ रही है कि पवन खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पवन खेड़ा गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस पर दोपहर 3 बजे से सुनवाई शुरू हुई। अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका दायर की थी। पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत मिल गई है।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन ने बताया कि पवन खेड़ा के खिलाफ कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है। स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उन्हें असम लाएंगे। उन्होंने बताया कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
A case has been registered against Congress leader Pawan Khera at Haflong police station in Assam's Dima Hasao district
---विज्ञापन---A team of Assam police left for Delhi to take remand of Pawan Khera in connection with the case: Prasanta Kumar Bhuyan, IGP L&O & Spox of Assam police to ANI pic.twitter.com/qUoceR8tzY
— ANI (@ANI) February 23, 2023
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हाल ही में गौतम अडानी मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र दामोदरदास मोदी को नरेंद्र गौतमदास मोदी के रूप में संदर्भित करने के लिए पवन खेड़ा की आलोचना की गई थी।
रणदीप सुरजेवाला बोले- नहीं दिखाया गिरफ्तारी वारंट
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज हम कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे, तो हमारे सहयोगी पवन खेड़ा को बताया गया कि वह अपना सामान छोड़ गए हैं, लेकिन उनके पास कोई सामान नहीं है। फिर पुलिस आई और कहा कि असम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। रणदीप ने कहा कि हमने उनसे गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं दिखाया। यह पूरी तरह से अवैध है असम और दिल्ली पुलिस ने हमारी फ्लाइट को जबरन रोका है।
Edited By