---विज्ञापन---

Health Budget 2024-25 : सरकार का सर्वाइकल कैंसर के फ्री वैक्सीनेशन पर फोकस, स्वास्थ्य बीमा का भी दायरा बढ़ा

Budget 2024-25 for Health Sector Schemes : मोदी सरकार के अंतरिम बजट में देश के स्वास्थ्य सेक्टरों पर विशेष जोर दिया गया। सरकार ने सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़ा दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 1, 2024 13:42
Share :
Health Budget
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए विशेष प्रावधान किया।

Budget 2024-25 for Health Sector Schemes : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट 2024 पेश किया। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार ने इस बार कोई भी लोकलुभावन घोषणाएं नहीं कीं। इस बजट में सिर्फ तीन महीनों का लेखा-जोखा दिखा। इस बार मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर में लड़कियों के लिए टीकाकरण और हेल्थ इंश्योरेंस पर विशेष जोर दिया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि सर्वाइकल कैंसर के फ्री टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए 9 से 14 साल की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही बच्चों के सेहत को लेकर उनके पोषण में तेजी लाई जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर विशेष फोकस’, पढ़ें निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें

आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्वास्थ्य बीमा

मोदी सरकार ने कहा कि बेहतर पोषण उपलब्धता, बचपन में आरंभिक देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 में तेजी लाने की योजना है। साथ ही मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण प्रयास के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म भी शुरू किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में हुआ इजाफा

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि गर्भवती की प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके तहत साल 2018 में 68 फीसदी महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जोकि अक्टूबर 2023 तक बढ़कर 89 प्रतिशत हो गया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 01, 2024 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें