उत्तर प्रदेश: Gyanvapi Mosque Case में सोमवार को निर्णय आने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी यूपी में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। यहां आयोध्या में देर शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। उसके आसपास के क्षेत्रों में बॉर्डरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कानून व्यवस्था तोड़ने के मकसद से कोई शहर में एंट्री न कर सके इसके लिए बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच हो रही है।
Uttar Pradesh | Police conduct flag march in Ayodhya after verdicts on #Gyanvapi Shringar Gauri verdict was announced pic.twitter.com/VhB40Sd1Ih
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022
अयोध्या का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर नाके-चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। भीड़भाड़ वाले बाजरों, प्रमुख सड़कों पर नजर रखी जा रही है। इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिए पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिख रहें हैं। इससे पहले आज दिन में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मां श्रृंगारगौरी-ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष के समर्थन में फैसला आया। कोर्ट ने मामले को सुनवाई योग्य बताया है। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है। यह आदेश जिला जज एके विश्वेश की एकल पीठ ने दिया है।