---विज्ञापन---

Gujarat:  अमित शाह बोले- गुजरात में सहकारी क्षेत्र देश भर के लिए एक मॉडल

गुजरात: गुजरात में सहकारी क्षेत्र का आपसी समन्वय और सामूहिक विकास देश भर में सहकारी समितियों के लिए एक मॉडल है। यह बात केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहीं। रविवार को वह गुजरात, अमरेली में आयोजित गुजरात के प्रमुख सहकारी संस्थानों की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बोल रहे थे। आज केंद्रीय […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 11, 2022 18:20
Share :

गुजरात: गुजरात में सहकारी क्षेत्र का आपसी समन्वय और सामूहिक विकास देश भर में सहकारी समितियों के लिए एक मॉडल है। यह बात केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहीं। रविवार को वह गुजरात, अमरेली में आयोजित गुजरात के प्रमुख सहकारी संस्थानों की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बोल रहे थे। आज केंद्रीय मंत्री ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन भी किए।

 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने गृहमंत्री ने 8 से 9 सितंबर को नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सहयोग नीति, राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस, सहकारिता मंत्रालय की नई प्रस्तावित योजनाएँ जैसे प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (PACS), कृषि आधारित और अन्य उत्पादों का निर्यात, जैविक उत्पादों का प्रचार और विपणन, सहकारी समितियों का नए क्षेत्रों में विस्तार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में पैक्स कम्प्यूटरीकरण, निष्क्रिय पैक्स के पुनरोद्धार के लिए कार्य योजना और पैक्स के मॉडल उप-नियमों सहित पैक्स और मॉडल उप-नियमों से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा दीर्घकालिक वित्तपोषण को प्राथमिकता देने के संबंध में प्राथमिक सहकारी समितियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 21 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों की उपस्थिति में दुग्ध सहकारी समितियां और मछली सहकारी समितियां पर बात हुई।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 11, 2022 06:20 PM
संबंधित खबरें