---विज्ञापन---

देश

GST रिफॉर्म्स को लेकर शशि थरूर का बयान कांग्रेस से अलग, जानें क्या बोले थे अध्यक्ष खड़गे?

Shashi Tharoor On GST Reforms: भारत में 8 सितंबर से लागू नए GST सुधारों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा अब टैक्स प्रणाली पहले से अधिक निष्पक्ष और सरल होगी। चार की जगह सिर्फ दो स्लैब से आम जनता और कारोबारियों दोनों को राहत मिलेगी।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Sep 8, 2025 09:14

Shashi Tharoor On GST Reforms: देश में 8 सितंबर को लागू हुए नए जीएसटी रिफॉर्म्स ने लोगों को राहत पहुंचाई है। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में भी जीएसटी बदलावों को लेकर चर्चाएं हो रही है। वहीं, अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस पर बयान देते हुए कहा है कि वे इस फैसले का स्वागत करते हैं। नए टैक्स स्लैब से देश की जनता को फायदा होगा। ये पुराने टैक्स स्लैब की तुलना में ज्यादा सरल और निष्पक्ष है। मगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जून खड़गे का बयान इससे अलग क्यों है?

क्या बोले कांग्रेस सांसद?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को ANI से बातचीत में कहा की उनकी पार्टी कांग्रेस लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी। जीएसटी दरों में बदलाव लोगों को राहत देगा और कारोबारियों के लिए भी बेहतर होगा। वे कहते हैं कि चार दरों से कम दो या सिर्फ 1 टैक्स स्लैब पर्याप्त है। चार दरें भ्रामक और कठीन थी। बदलाव के बाद से अब टैक्स 4 स्लैब की जगह सिर्फ 5 और 18% के दो जीएसटी स्लैब रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-आतंकी साजिश के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों के 20 ठिकानों पर छापेमारी

सभी के लिए बेहतर नई व्यवस्था

22 सितंबर से लागू होने वाली नई दरों से लोग खुश है। पहले लोग नाखुश थे इसलिए, अब मुझे लगता है कि ये निष्पक्ष व्यवस्था हैं और उम्मीद है कि सभी के लिए बेहतर भी होगी। शशि थरूर आगे कहते हैं कि जनता के हक के लिए की जाने वाली बदलाव लाभकारी होने चाहिए।

क्या ट्रंप के दबाव से बदला गया टैक्स स्लैब?

दरअसल, कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने GST दरों में बदलाव पर कहा था कि जब चुनाव नजदीक है और ट्रंप का दबाव पड़ रहा है तो केंद्र सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर रही है। अमेरिकी टैरिफ पर बोलने के बाद उन्होंने पीएम मोदी की भी आलोचना की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा जीएसटी पर दी गई प्रतिक्रिया और शशि थरूर की प्रतिक्रिया एक-दूसरे से अलग है।

ये भी पढ़ें-संसद में पीएम मोदी का सांसदों को संदेश : जनता से जुड़े रहें, कॉरपोरेट एजेंडे से बचें

First published on: Sep 08, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.