Google Biggest Office in India Ananta: मशहूर टेक कंपनी गूगल ने भारत में एक नया ऑफिस खोला है। बुधवार को इस ऑफिस का उद्घाटन किया गया। गूगल ने इस ऑफिस को ‘अनंता’ नाम दिया है। यह ऑफिस कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मौजूद है। वहीं अमेरिका के बाहर यह गूगल का पहला सबसे बड़ा ऑफिस है। तो आइए जानते हैं आखिर इस ऑफिस की खासियत क्या है?
क्या है नाम का मतलब?
देश का IT सेंटर होने के नाते बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है। गूगल ने बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में अपना नया कैंपस खोला है। अमेरिका के अलावा दुनियाभर में मौजूद गूगल के सभी कैंपस में ‘अनंता’ सबसे भव्य और लक्जरी कैंपस है। जैसा कि नाम से पता चलता है ‘अनंता’ यानी असीम। बता दें कि ‘अनंता’ कन्नड़ और संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है इनफाइनाइट (Infinite)।
Sneak peek of Ananta, the new @Google office in Bangalore! ✨ pic.twitter.com/8QKbnfsFnE
— Ajay Prasad (@ajjuprasad) January 17, 2025
---विज्ञापन---
कैंपस की खासियत
गूगल का यह कैंपस 1.6 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने की क्षमता है। गूगल का कहना है कि यह कैंपस मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह कैंपस दुनिया के लिए नई तकनीकि विकसित करने से लेकर बिजनेस और स्टार्टअप्स की चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होगा।
इको-फ्रेंडली डिजाइन
गूगल का यह कैंपस काफी हद तक इको-फ्रेंडली है। इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे पर्यावरण पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। इस कैंपस में रिसाइक्लिंग से लेकर बरसात का पानी जमा करने और ऊर्जा की बचत करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
More pics of Ananta – Google’s new Bengaluru Campus https://t.co/KCc3OdGVCE pic.twitter.com/ndf81PCCLw
— NAMMA Facts Updates & Sports (@NaFaUpSpo) February 21, 2025
स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल
गूगल के इस ऑफिस में स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि गूगल अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कोशिश कर रहा है, जिससे इकोसिस्टम में बैलेंस बना रहे और पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे।
हर फ्लोर पर अलग शहर का नक्शा
गूगल के इस नए ऑफिस का इंटीरियर बेहद शानदार है। इसे कर्मचारियों के आराम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कैंपस के हर फ्लोर को किसी न किसी शहर के नक्शे की तरह डिजाइन किया गया है। वहीं कर्मचारियों की आवाजाही के लिए सड़क जैसा नेटवर्क देखने को मिलता है।
Google has opened its latest and one of its biggest office spaces globally in Bengaluru, named ANANTA pic.twitter.com/ZH47GadswV
— Global Nexus (@NexusGlobal01) February 20, 2025
वर्क स्टेशन, बूथ और कॉर्नर
बेंगलुरु में स्थित गूगल के इस कैंपस में वर्क स्टेशन भी मौजूद हैं। साथ ही यहां छोटे-छोटे बूथ और कॉर्नर भी बनाए गए हैं, जिससे कर्मचारी शांत मन से फुल फोकस के साथ काम कर सकेंगे।
स्पेशल मीटिंग प्लेस
कैंपस में स्पेशल मीटिंग प्लेस भी मौजूद है, जिसे ‘सभा’ का नाम दिया गया है। इस जगह पर टीम के मेंबर्स आपस में बातचीत कर सकेंगे। वहीं नेत्रहीन लोगों के लिए ऑफिस में टैक्टाइल फ्लोरिंग, स्पेशल फैसिलिटी और ब्रेस जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
Google’s newest office in Bengaluru – Ananta @ BagmaneRio
Ananta – One of Google’s Biggest site in India
V.C: keerti_goudar pic.twitter.com/SmRRukz34J
— Bangalore real estate (@Bangalorereal1) January 29, 2025
लैंडस्केपिंग और जॉगिंग ट्रैक भी मौजूद
बेंगलुरु को देश की गार्डन सिटी भी कहा जाता है। ऐसे में ‘अनंता’ कैंपस को भी गार्डन की थीम पर तैयार किया गया है। यहां पैदल चलने से लेकर लैंडस्केपिंग और जॉगिंग ट्रैक भी देखे जा सकते हैं। ऑफिस कर्मचारियों की इनफॉर्मल मीटिंग के लिए यह बेहतर जगह साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- बच्ची को बालों से घसीटा, पेट पर मारी लात, मदरसे में बर्बरता का वीडियो वायरल