पत्नी, बेटी या गर्लफ्रेंड के लिए सोना खरीदने की प्लानिंग है तो यह खबर आपके लिए है। सोने के दाम आजकर 90000 रुपये से ज्यादा चल रहे हैं, हालांकि आज 4 अप्रैल को सोना करीब 1700 रुपये सस्ता हुआ है, लेकिन अभी भी दाम काफी ज्यादा है, लेकिन इन बढ़ते दामों से जल्दी ही राहत मिल सकती है। क्योंकि सोने के दाम में 40 से 50 हजार रुपये की गिरावट आने का दावा किया जा रहा है। यह दावा एक्सपर्ट कर रहे हैं। अगले महीने यह गिरावट आने का अनुमान है।
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में बदलाव, केंद्रीय बैंकों की नीति और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण गिरावट आ सकती है। फाइनेंशियल मार्केट में सुधार होता है तो भी भी सोने के दाम गिर सकते हैं। ऐसी उम्मीदें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ चार्ट का ऐलान होने के बाद बनी है, क्योंकि ट्रंप के टैरिफ से जहां शेयर बाजार में गिरावट आई, वहीं सोने-चांदी की बढ़ती कीमतें भी कम हुई हैं।
Gold price reached its saturation point …..
Now Gold price won’t go up….
Be prepared for roller costar ride…..😳 pic.twitter.com/QXnFZRzFsa---विज्ञापन---— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) April 4, 2025
इन 2 कारणों से भी कम होगा सोने का दाम
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी Morningstar के विश्लेषक जॉन मिल्स कहते हैं कि सोने के दाम करीब 38 प्रतिशत ($1,820 प्रति औंस) तक गिर सकते हैं। अगर इतनी गिरावट आई तो सोने का रेट मौजूदा रेट से करीब 55000 रुपये गिर जाएगा। सोने के दाम में गिरावट सोने की बढ़ती सप्लाई और डिमांड में कमी आने से भी होती है।
जॉन मिल्स कहते हैं कि जब सोना महंगा होता है तो माइनिंग कंपनियां खदान से ज्यादा सोना निकालने लगती हैं। इससे पुराना और नया सोना मिलाकर स्टॉक बढ़ जाता है। मार्केट में सोने की सप्लाई ज्यादा हो जाती है, जिसे खपाने के लिए रेट कम करना पड़ता है। दूसरी ओर, केंद्रीय बैंक और इन्वेस्टर्स पिछले कई साल से ज्यादा सोना खरीद रहे हैं, जबकि मार्केट में सोना महंगा होने से डिमांड कम है। केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि वे इस साल अपनी गोल्ड होल्डिंग्स घटा सकते हैं। इससे भविष्य में सोने की मांग कम होगी, जिससे स्टॉक सोने को निकालने के लिए सोना सस्ता करना पड़ेगा।