Andhra Temple: नवरात्रि के मौके आंध्र प्रदेश के एक मंदिर को कैश और सोने से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर मंदिर के सजावट की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। बता दें कि नवरात्रि में इस मंदिर के पास दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
कैश से सजाया गया ये मंदिर गोदावरी जिले के पेनुगोंडा शहर में स्थित है। इस मंदिर को देवी वासवी कन्याका परमेश्वरी के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि ये मंदिर 138 साल पुराना है। नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर को अनोखे तरीके से सजाया गया है। मंदिर के अंदर मौजूद मूर्ति को सोने से जबकि मंदिर के अंदर की दीवारों को कैश से सजाया गया है।
Visakhapatnam, Andhra | A 135-yr-old temple of Goddess Vasavi Kanyaka Parameswari decorated with currency notes & gold ornaments worth Rs 8 cr for Navratri
"It's public contribution & will be returned once the puja is over. It won't go to temple trust," says the Temple committee pic.twitter.com/1nWfXQwW7c
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 30, 2022
बताया जा रहा है कि मंदिर को कैश से सजाने के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये के नोट यूज किए गए हैं। इनमें 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट शामिल हैं। वहीं माता की मूर्ति को 6 किलोग्राम सोने, 3 किलोग्राम चांदी और से सजाया गया है। ज्वैलरी और कैश मिलाकर कुल छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले 20 सालों से नवरात्रि के दौरान मंदिर को सोना और कैश से सजाने की परंपरा चली आ रही है। यह पूछे जाने पर कि उत्सव के नौ दिन पूरे होने के बाद ज्वैलरी और कैश का क्या होगा, मंदिर समिति ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि ये सार्वजनिक योगदान है और पूजा समाप्त होने के बाद इसे वापस कर दिया जाएगा। यह मंदिर ट्रस्ट के पास नहीं जाएगा।