---विज्ञापन---

देश

मूर्ति पर सोना, दीवारों पर कैश… नवरात्रि के लिए इस मंदिर में की गई 6 करोड़ रुपये की सजावट

Andhra Temple: नवरात्रि के मौके आंध्र प्रदेश के एक मंदिर को कैश और सोने से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर मंदिर के सजावट की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। बता दें कि नवरात्रि में इस मंदिर के पास दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Oct 1, 2022 12:59

Andhra Temple: नवरात्रि के मौके आंध्र प्रदेश के एक मंदिर को कैश और सोने से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर मंदिर के सजावट की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। बता दें कि नवरात्रि में इस मंदिर के पास दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

कैश से सजाया गया ये मंदिर गोदावरी जिले के पेनुगोंडा शहर में स्थित है। इस मंदिर को देवी वासवी कन्याका परमेश्वरी के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि ये मंदिर 138 साल पुराना है। नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर को अनोखे तरीके से सजाया गया है। मंदिर के अंदर मौजूद मूर्ति को सोने से जबकि मंदिर के अंदर की दीवारों को कैश से सजाया गया है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि मंदिर को कैश से सजाने के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये के नोट यूज किए गए हैं। इनमें 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट शामिल हैं। वहीं माता की मूर्ति को 6 किलोग्राम सोने, 3 किलोग्राम चांदी और से सजाया गया है। ज्वैलरी और कैश मिलाकर कुल छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले 20 सालों से नवरात्रि के दौरान मंदिर को सोना और कैश से सजाने की परंपरा चली आ रही है। यह पूछे जाने पर कि उत्सव के नौ दिन पूरे होने के बाद ज्वैलरी और कैश का क्या होगा, मंदिर समिति ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि ये सार्वजनिक योगदान है और पूजा समाप्त होने के बाद इसे वापस कर दिया जाएगा। यह मंदिर ट्रस्ट के पास नहीं जाएगा।

First published on: Oct 01, 2022 12:59 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.